IND vs SA: 3 खिलाड़ी ले सकते हैं ODI सीरीज में विराट कोहली की जगह, दूसरे नंबर का खिलाड़ी है अधिक दावेदार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Babar Azam ने बनाए हैं टी20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। 26 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है और एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा यदि वापसी करते हैं, तो वह कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन वनडे सीरीज में विराट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

असल में, रिपोर्ट्स की मानें, तो कोहली ने निजी कारणों से वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। कोहली अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन पर परिवार के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में कोहली 3 मैचों की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले रहे हैं। तो अब सवाल उठता है कि कोहली की जगह कौन से 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैें, जो आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में ले सकते हैं Virat Kohli की जगह।

              Virat Kohli की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

1 -ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

इस लिस्ट में पहला नाम युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का आता है। साउथ अफ्रीका दौरे पर गायकवाड़ पूर्व कप्तान Virat Kohli की जगह ले सकते हैं। ऋतुराज वैसे तो एक स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज है, लेकिन नंबर-3 पर भी अपनी बल्लेबाजी का हुनर बखूबी दिखा सकते हैं।

मौजूदा समय में वह अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले साल आईपीएल 2020 से उनका बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस साल आईपीएल में भी वह टॉप स्कोरर रहे थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने में सफल रहे थे। उसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से लगातार रनों की बरसात देखने को मिल रही है।

विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ पांच मैचों में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। खास बात ये हैं कि पांच पारियों में उन्होंने चार शतक जड़े हैं। लिस्ट में ऋतुराज ने कुल 63 मुकाबले खेले हैं और 52.81 की औसत से 3116 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके नाम पर 11 शतक और 16 अर्झशतक दर्ज है।

2 - वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer Reveals Harbhajan Singh Prediction

लिस्ट में दूसरा नाम मध्यप्रदेश के वेंकटेश अय्यर का आता है। वेंकटेश भी उन खिलाड़ियों में से एक है, जो Virat Kohli की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह ले सकते हैं। आईपीएल फेज-2 से सुर्खियों में आने वाले वेंकटेश अय्यर फिलहाल कमाल की फॉर्म में हैं।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में उनको अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने भी सभी को खासा प्रभावित करते हुए शानदार खेल दिखाया था। साथ ही मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। मध्यप्रदेश के लिए अय्यर की फॉर्म बहुत जोरदार रही है।

विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में वेंकटेश अभी तक लगभग 70 की औसत के साथ 349 रन बना चुके हैं। पांच पारियों में उनका नाम पर दो शतक और एक अर्धशतक दर्ज है। साथ ही वह आठ विकेट भी ले चुके हैं। लिस्ट ए में अय्यर को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते देखा जाता है, लेकिन वह नंबर-3 पर भी अपना जलवा बिखर सकते हैं।

3 - केएस भरत

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी नाम आंध्र के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का आता है। भरत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्रिकेट पंडिंतों को खासा प्रभावित किया था। भरत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ Virat Kohli की जगह टीम में मौका मिल सकता है।

दरअसल, केएस भरत लिस्ट ए क्रिकेट में नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी भरत काफी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। विजय हजारे में उन्होंने आंध्र के लिए लगातार दो बार 150+ की पारियां खेली है।

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 132 गेंदों पर 161 और गुजरात के खिलाफ भी 138 गेंदों पर 156 रन बनाए थे। अभी तक उन्होंने कुल 55 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 30.68 की औसत के साथ 1565 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और पांच अर्धशतक देखने को मिले हैं।

Virat Kohli Venkatesh iyer Ruturaj Gaikwad KS Bharat Srikar Bharat