1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, खतरे में तेंदुलकर का सबसे बड़ा कीर्तिमान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, खतरे में तेंदुलकर का सबसे बड़ा कीर्तिमान

Virat Kohli 28th test century: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट शतक का लगभग साढे़ तीन साल का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है. अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 28 वां शतक (Virat Kohli 28th test century)  जड़ते हुए साढ़े तीन साल से चले आ रहे टेस्ट शतक के सूखे को खत्म कर दिया. कोहली का ये टेस्ट शतक 23 मैच और 41 पारी के बाद आया है. ये कोहली के अंतराष्ट्रीय करियर का 75 वां शतक है. इस शतक के साथ ही कोहली के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं.

विराट का दूसरा सबसे धीमा शतक

Virat Kohli ends his 14-month-long wait, scores half-century in Ahmedabad Test against Australia

विराट का 28 वां टेस्ट शतक (Virat Kohli 28th test century) उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है. कोहली ने इस शतक के लिए 241 गेंदों का सामना किया. विराट कोहली का सबसे धीमा टेस्ट शतक 2012 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. तब विराट ने शतक पूरा करने के लिए 289 गेंदों का सामना किया था.

तेंदुलकर के करीब पहुंचे विराट

Ind vs Aus: Virat Kohli Ends Drought in Ahmedabad, Hits His 28th Test Century

28 वां टेस्ट शतक कोहली (Virat Kohli 28th test century) के करियर का 75 वां शतक है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका वनडे और टेस्ट मिलाकर ये 16 वां शतक है. उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 8-8 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के मामले में विराट दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का है. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट मिलाकर 20 शतक लगाए हैं.

टॉप 5 में तेंदुलकर और विराट का जलवा

Statistics Comparison: Virat Kohli Vs. Sachin Tendulkar

किसी भी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट का जलवा है. पहले नंबर पर तेंदुलकर हैं जिनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक हैं. दूसरे नंबर पर डॉन ब्रैडमेन हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाफ 17 शतक लगाकर फिर सचिन हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर कोहली हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका के खिलाफ भी 16 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

गावस्कर की बराबरी

India vs Australia: Team India performs better in Virat Kohli's absence, declares Sunil Gavaskar

विराट ने इस शतक के साथ ही कोहली ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की. दरअसल अहमदाबाद टेस्ट भारत में कोहली का 50 वां टेस्ट है और ये शतक उनका 13 घरेलू शतक है जबकि 1983 में घर में अपना 50 वां टेस्ट खेलते हुए गावस्कर ने भी शतक जड़ा था. वो शतक उनके करियर का 14 वां घरेलू शतक था. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 8 वां टेस्ट शतक था गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नेथन लियोन की गेंद पर केएस भरत ने जड़ा दनदनाता हुआ SIX, तो कोहली ने दी शाबाशी, उंचाई देख स्टीव स्मिथ के उड़े होश

Virat Kohli ind vs aus