ENG vs IND: 2014 की गलती दोहरा रहे हैं कप्तान विराट कोहली, खत्म हो रहा है गेंदबाजों का डर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli-test

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर सभी को उम्मीद थी कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिखा है। जी हां, कोहली मामूली स्कोर पर इंग्लिश गेंदबाजों को अपना विकेट देते नजर आ रहे हैं। यदि उनके पैरों पर गौर करें, तो ये कहना गलत नहीं होगा की वह अपनी वह गलती दोहरा रहे हैं, जो उन्होंने 2014 वाले इंग्लैंड दौरे पर दोहराई थी।

2014 में की थी ये गलती

Virat Kohli

साल 2014 के इंग्लैंड दौरे की बात कि जाए तो पूरी सीरीज में Virat Kohli रनों के लिए तरसते हुए नजर आए थे। पांच मैचों की सीरीज में कोहली ने 13.40 के बहुत ही साधारण सी औसत के साथ मात्र 134 रन बनाए थे। दस पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला था। उस समय पूरी सीरीज में कोहली को अंदर आती हुई गेंदों ने काफी परेशान किया था।

पूरी सीरीज में कोहली का 'हिप पोजीशन' काफी खराब था और वह सही से शॉट नहीं खेल पा रहे थे। इंग्लैंड दौरे की इस असफलता के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ अभ्यास कर अपनी हिप पोजीशन पर काफी काम किया था और बाद में एक बार फिर से रनों की बारीश करते हुए नजर आए थे।

फिर दोहरा रहे हैं 2014 वाली गलती

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर निराशाजनक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि कप्तान को शुरुआत तो मिल रही है, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे। पिछले मैच में उन्होंने 42 रनों की पारी भी खेली थी। कहना गलत नहीं होगा की इस वक्त उनके पैर सही पोजिशन में नहीं रह रहे हैं, जिसके चलते इंग्लिश बल्लेबाज उनपर हावी हो रहे हैं।

अब तक वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। लेकिन आगे उनके बल्ले से बड़ी पारी का सभी को इंतजार रहेगा और कप्तान आगे बढ़कर रन बनाना चाहेंगे, ताकि इस सीरीज में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में रह सके।

Virat Kohli ने 2018 में की थी शानदार वापसी

virat kohli 12

2014 के इंग्लैंड दौरे में किए गए निराशाजनक प्रदर्शन से कप्तान Virat Kohli ने सीख ली। जिसके बाद जब भारतीय टीम ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया, तो भले ही टीम इंडिया ने सीरीज ना जीती हो, लेकिन कोहली की बल्लेबाजी में आया बदलाव देखने लायक था।

उनके पैर अच्छी तरह चल रहे थे और उन्होंने जेम्स एंडरसन को एक भी बार अपना विकेट नहीं दिया था। जबकि 2014 वाली सीरीज में एंडरसन ने उन्हें 4 बार आउट किया था। सीरीज में विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे।

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत