भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. दरअसल, 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने वाला है, जिसका सीधा असर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पर पड़ेगा. 4 मार्च को पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा, जो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. हाल ही में विराट (Virat Kohli) के इस इतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है.
Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच में नहीं होगा कोई दर्शक
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च को मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. यानी पहला टेस्ट मैच क्लोज़्ड डोर्स के रूप में खेला जाएगा, जिसमें कोई भी दर्शक स्टेडियम में आकर मैच का आनंद नहीं उठा सकता.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने इस बात की पुष्टी की है.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ दीपक शर्मा ने एएनआई न्यूज़ एजेंसी से कहा कि, "भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बिना किसी दर्शक के क्लोज़्ड डोर्स में खेला जाएगा."
ग़ौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 100वां टेस्ट मैच फैंस के सामने नहीं खेल पाएंगे. जिसको लेकर भारतीय दर्शक काफी ज़्यादा निराश हैं. हालांकि भारत और श्रीलंका के शेड्यूल में बदलाव होने से पहले , विराट अपना यह इतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाले थे. जोकि उनका दिल्ली के बाद दूसरा होमग्राउंड हैं. क्योंकि विराट आईपीएल में लगातार बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए आए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कमाया है खूब नाम
भारतीय टीम के रन मशीन और विश्व के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने दुनिया के कौने-कौने में जाकर रनों का अंबार लगाया है. उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े अविश्वसनीय है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर में अब तक भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 99 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.4 की ज़बरदस्त एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 7962 रन जड़े हैं.
साथ ही विराट ने टेस्ट में 28 अर्धशतक और 27 शतक भी जड़े हैं. वहीं इनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बैटिंग स्कोर नाबाद 254 रन है. इसके अलावा विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तानों में हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों में जाकर भारतीय टीम ने विराट की अगुवाई में टेस्ट मैच जीता है, और साथ ही सीरीज़ भी हरै है. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में ज़बरदस्त प्रदर्शन करें.