Video: रोहित से लेकर एबी डी समेत इन सभी खिलाड़ियों ने कोहली के 100वें T20 मैच पर जताई खुशी, मैदान में उतरने से पहले ऐसे दी बधाई

Published - 28 Aug 2022, 10:12 AM

Virat Kohli 100th T20I Reactions

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 28 अगस्त से एशिया कप 2022 में अपने कारवां का आगाज करने वाली है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इस मुकाबले के मायने बेहद खास है, क्योंकि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही विराट विश्व क्रिकेट के इतिहास में तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस संदर्भ में उनके लिए भारतीय टीम समेत क्रिकेट जगत के तमाम सितारों ने अपने अंदाज में बधाई दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli खेलेंगे 100वां टी20 इंटरनेशनल

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रिकेट के रिकॉर्ड्स का गहरा लगाव है, ऐसा लगता है मानो उनके नाम के साथ ही कीर्तिमानों की बयार बहती है। अपने खेल और अंदाज से भारतीय क्रिकेट की रूप रेखा बदल कर रख देने वाले इस खिलाड़ी ने ऐसे कई मुकाम हासिल किए हैं, जिनका तसव्वुर ही बाकी खिलाड़ियों के बसकी बात नहीं है। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेंगे।

उनकी इस खास उपलब्धि का चर्चा चारों ओर होना लाजमी है। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी विराट (Virat Kohli) को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि, वे जिस प्रकार हर मैच में नई ऊर्जा के साथ उतरते हैं वो काबिले तारीफ है। वहीं बाकी खिलाड़ियों का रिएक्शन आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो -

विदेशी खिलाड़ियों ने भी Virat Kohli को भेजा प्यार

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैचों में शरीक होने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर इस खास उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। ऐसे में विराट सक्रिय खिलाड़ियों में एकलौते है जो तीनों प्रारूप में 100 मैच का आंकड़ा पार चुके हो।

इस खास मौके पर उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा, "विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में 100 मैच पूरे करने पर बधाई, मैं तुम्हें आज देखूंगा, मेरे दोस्त।" दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा, "विराट कोहली बेहद अच्छे व्यक्ति है, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।"