खत्म होगा इंतजार, डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से आएगा शतक, ये 3 कारण दिलाएंगे आपको भी यकीन
Published - 11 Mar 2022, 06:11 AM

Table of Contents
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें हैं. खासकर उनके शतक को लेकर इंतजार काफी लंबा हो चुका है जो फैंस को भी अब चुभने लगा है. आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था. इसके बाद से उनके 71वें सेंचुरी का इंतजार हो रहा है और ये इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लेकिन, दूसरे डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ये कारनामा कर सकते हैं. इसकी गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली के बल्ले से आ सकता है शतक
दरअसल भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. यह टेस्ट डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारतीय सरजमीं पर यह तीसरा और कुल चौथा डे नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी की थी. जिसमें पूर्व कप्तान का बल्ले से जलवा देखने को मिला था. वहीं एकमात्र ओवरसीज पिंक बॉल टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक भी पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा था. ये शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में जड़ा था. उस दौरान पूर्व कप्तान ने 136 रन की शानदार पारी खेली थी. खास बात ये भी है कि बेंगलुरू उनका सेकेंड होम ग्राउंड है और अक्सर बल्लेबाजों को अपने होम ग्राउंड पर ज्यादा सफलता मिलती है. इसलिए ये संभावना है कि लंकाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से शतक आ सकता है.
पिंक बॉल टेस्ट में पूर्व कप्तान का रहा है जबरदस्त जलवा
इसके साथ ही पिंक बॉल के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड पर एक नजर दौड़ाएं तो विराट का लाजवाब प्रदर्शन रहा है. इस मामले में वो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. उन्होंने अभी तक कुल 3 डे-नाइट टेस्ट में 60.25 की शानदार औसत से 241 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय सरजमीं पर भी उनका डे नाइट टेस्ट में कमाल का रिकॉर्ड रहा है. घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिंक बॉल टेस्ट में 81.50 की बेहतरीन औसत से रन बटोरे हैं.
डे नाइट टेस्ट में शतक ठोकने वाले हैं एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
रन मशीन के नाम से पूरी दुनिया में एक खास और अलग छाप छोड़ चुके इस खिलाड़ी ने पहले ही पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था. उस दौरान उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाए थे. विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा एक भी भारतीय बल्लेाज नहीं है जिसने डे नाइट टेस्ट में शतक लगाया है.
इसलिए दूसरे टेस्ट में इस बात के आसार दिख रहे हैं कि उनके बल्ले से शतक के सूखे का इंतजार खत्म होगा. क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो उन्हें शुरूआत भी अच्छी मिल रही है और आंकड़े भी इसका समर्थन कर रहे हैं,.
Tagged:
Virat Kohli