VIDEO: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में एंट्री का वीडियो, जिसे टीवी पर नहीं देख पाए होंगे आप

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस के लिए आज यानी 4 मार्च 2022 की तारीख हमेशा के लिए यादों में जीवित हो चुकी है। आज के दिन श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के सुंदर क्रिकेट ग्राउन्ड में विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला है। इस ऐतिहासिक लमहें के गवाह बनने के लिए मोहाली PCA स्टेडियम में 15 हजार लोगों की भीड़ जमा थी। हर कोई विराट को उनके 100 वें टेस्ट मैच में एक्शन में देखने को बेताब था, वहीं टीवी के जरिए भी करोड़ों लोग विराट पर नजरें टिकाए थे। इसी बीच हम आपके लिए विराट के 100 वें टेस्ट मैच का अनदेखा वीडियो लेकर आए हैं।

Virat Kohli की 100वें टेस्ट मैच में एंट्री

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए इससे पहले 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके 100वें टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। विराट जब भारतीय मैदान में कदम रखते हैं तो पूरा ग्राउन्ड विराट नाम का जाप करने लगा और किसी शेर की तरह ने मोहाली के स्टेडियम में एंट्री की। उनकी बॉडी लैंग्वेज से उनकी शख्सियत और रुतबे की पहचान की जा सकती है। टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग के दौरान विज्ञापनों की वजह से आप इस स्पेशल एंट्री को नहीं देख पाए होंगे।

Virat Kohli ने टेस्ट में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया

Virat Kohli Completed 8000 runs in test

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने 100 वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने इस पारी में 38 वां रन बनाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले खिलाड़ी छठे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस उपलब्धि को 100 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतकीय परियां खेली है।

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बने विराट

virat-kohli-100th-test-honord-by-rahul-dravid-in-ind-vs-sl-mohali-test

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज से पहले सिर्फ 70 खिलाड़ी ही अपने करियर में 100 टेस्ट मैच के मुकाम तक पहुंच पाए हैं। अब विराट कोहली (Virat Kohli) भारत बनाम श्रीलंका मैच में शामिल होते ही विश्व क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 71वें खिलाड़ी बन गए हैं।

टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड ने मैच से पहले विराट को 100 वें टेस्ट मैच के लिए सम्मानित करते हुए स्पेशल कैप दी थी। इस मौके पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी।  इसके साथ ही अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात की जाए तो विराट 12वें भारतीय खिलाड़ी है जो 100 टेस्ट मैच के माइल स्टोन तक पहुंचे हैं।

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) वीरेंद्र सहवाग (103), विराट कोहली (100*)

IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 1st Mohali Test 2022 Virat Kohli 100th test match