VIDEO: 99वें टेस्ट में Virat Kohli ने बनाया स्पेशल 'शतक', द्रविड़-सचिन-लक्ष्मण के क्लब में हुए शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA, Day-2: बुमराह के पंजे के साथ 210 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी, 70 रन से आगे भारत

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस पिछले 2 साल से उनके 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में कैच का शतक बना लिया है। विराट ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 कैच पकड़े हैं।

शमी की गेंद पर लिया 100वां कैच

https://twitter.com/Pran33Th__18/status/1481244749612867589

तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 100वां कैच पकड़ा है। इस टेस्ट मैच से पहले विराट के टेस्ट करियर में 98 कैच थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पारी में विराट ने पहले रसी वेन डेर दुसेन का कैच पकड़ा। इसके बाद मोहम्मद शामी की गेंद पर विराट ने टेंबा बवूमा का कैच लपक कर अपने टेस्ट करियर का 100वां कैच पकड़ा।

टेस्ट में 100 कैच पकड़ने वाले छठे भारतीय

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट फॉर्मैट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी है। द्रविड़ ने अपने करियर में 210 कैच पकड़े थे। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण 134 मैचों में 135 कैच, सचिन तेंदुलकर 200 मैचों में 115, सुनील गावस्कर ने 125 मैचों में 108 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 मैचों में 105 कैच पकड़े थे।

71वें शतक का इंतेजार जारी

publive-image
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ले से भी कमाल की पारी खेली थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे, जिसमें से कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे। विराट ने गजब का संयम, धैर्य और जज्बे का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की थी। बेशक विराट इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई इस पारी की तारीफ सभी कर रहे हैं।

Virat Kohli cricket IND vs SA 2021-22