/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Untitled-Project-33.jpg)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन बना रहे हैं. विश्व भर में उनके फैंस और बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं. कोहली का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. जगह-जगह कोहली के बर्थडे पर केक भी काटा जाता है. लेकिन आज हम आपको इस ख़ास अवसर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की ऐसी 10 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो.
1) एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करोड़ों रूपये चार्ज करते हैं कोहली
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और लोकप्रिय हस्ति विराट कोहली (Virat Kohli) हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. कोहली, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय एथलीट हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 221 मिलियन फॉलोवर हैं.
2) कैसे पड़ा चीकू निकनेम?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पहले कोच ने उनका नाम "चीकू" रखा था. रणजी ट्रॉफी के दौरान कोच ने उनका यह नाम रखा था. उन्होंने बताया कि पहले उनके बड़े-बड़े गाल हुआ करते थे. जिनकी वजह से उन्हें चीकू कहा जाने लगा. हालांकि उनका यह निकनेम तब लाइमलाइट में आया जब एमएस धोनी ने एक मैच के दौरान स्टंप माइक में विराट को "चीकू" बुलाया था.
3) क्या रहा करियर का टर्निंग पॉइंट
विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के 3 सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट रहे हैं. पहला, उन्होंने 2006 में अपने पिता के मृत्यु के ठीक एक दिन बाद कर्णाटक के खिलाफ मैच खेला था और 90 रन बनाए थे. जिससे वह काफी ज़्यादा चर्चा में आ गए थे. दूसरा उन्होंने 2008 में टीम इंडिया को अंडर 19 विश्वकप अपनी कप्तानी में जिताया था. तीसरा, कोहली ने 2011 के विश्वकप के फ़ाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली थी. जहां से हर कोई इनको पहचान गया था.
4) यह फेमस एथलीट करते हैं विराट को इंस्टाग्राम पर फॉलो
बॉलीवुड के कई सेलेब्स और अन्य भारतीय एथलीट विराट कोहली (Virat Kohli) को इंस्टाग्राम पर फॉलो तो करते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की अन्य खेल से जुड़े विश्व के फेमस एथलीट्स भी कोहली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं? नहीं, आइये हम आपको बताते हैं. विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर स्पोर्ट्स की यह बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं.
- रोजर फेडरर (टेनिस)
- सर्जियो रामोस (फुटबॉल)
- नोवाक जोकोविच (टेनिस)
- हेरी केन (फ़ुटबॉल)
- मार्सेलो वीरा (फुटबॉल)
- डेनियल रिचार्डो (फॉर्मूला1)
- थॉमस मुलर (फ़ुटबॉल)
5) विराट एबी डिविलियर्स को बिस्किट क्यों बोलते हैं?
जैसा की सब जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बॉन्डिंग कैसी है. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. कोहली ने डिविलियर्स का निकनेम बिस्किट रखा है. क्या आप जानते हैं इसके पीछे का कारण?
कोहली ने एक वीडियो में इसका खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने यह (बिस्किट) साउथ अफ्रीकी स्लैंग से उठाया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आप पसंद करते हो, जो आपके काफी ज़्यादा करीब होते हैं, आप उनको बिस्किट कह सकते हो, क्योंकि हर कोई बिस्किट पसंद करता है.
6) भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि यह है विराट का फेवरेट क्रिकेटर
34 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) का फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, या कपिल देव नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हर्षल गिब्ब्स हैं.
7) सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट नहीं करते कोहली
ऐसा कई बार सुना गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट नहीं करते. उन्हें अनिल कुंबले और सौरव गांगुली जैसे भारतीय दिग्गजों के साथ भिड़ते हुए भी देखा गया है. वहीं गौतम गंभीर के साथ भी उनकी कुछ खास नहीं बनती.
8) कहां से शुरू हुई गंभीर और कोहली के बीच खींचातानी
साल 2013 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मुकाबला खेला गया था. जिसमें विराट (Virat Kohli) के आउट होने के बाद गौतम गंभीर और कोहली के बीच में माहौल गरमा गया था. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कुछ ना कुछ कहते हुए नज़र आ रहे थे. यहां तक कि हाथापाई होने की भी नौमत आ गई थी. लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी और रजत भाटिया समेत अन्य खिलाड़ियों ने दोनों के बीच में हुए झगड़े को शांत करवाया. जिसके बाद खेल आगे बड़ा. बस इसी दिन से दोनों के बीच तकरार देखने को मिलती है.
9) कब किंग कोहली ने किया क्रिकेटर बनने का फैसला?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता प्रेम कोहली जोकि एक क्रिमिनल वकील थे. वह कोहली और उनके भाई विकास को 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी में लेकर गए थे. जहां विराट को 250 बच्चों में से कोच राजकुमार शर्मा ने पहली नज़र में ही पसंद कर लिया था.
10) विराट कोहली ने दी थी एमएस धोनी को गाली
आईपीएल 2022 के रोमांचक सीज़न के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक मुकाबला खेला गया था. जिसमें चेन्नई को 12 गेंदों पर 39 रनों की दरकार थी. ऐसे में स्ट्राइक पर मौजूद एमएस धोनी ने एक बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन वह बाउंड्री पर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों कैच आउट हो गए. ऐसे में कोहली ने कैच पकड़ने के बाद एग्रेशन में आकर गाली भी बकी थी.
जोकि फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. उस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि विराट कोहली माही की विकेट की अहमियत जानते थे. इसलिए उन्होंने कैच लेने के बाद एग्रेशन में गाली बकी थी. ना कि एमएस धोनी को.