LIVE मैच के दौरान विराट कोहली ने युजवेन्द्र चहल को किया किस, वायरल हुआ दोनों के 'ब्रोमांस' का VIDEO

Published - 06 Sep 2022, 07:34 PM

Yuzvendra Chahal

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए तब विकेट हासिल किए, जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी। भले ही भारतीय टीम मुकाबला जीत ना पाई हो, लेकिन टीम ने श्रीलंकाई टीम को कड़ी टक्कर दी।

मुकाबले में टीम को पहले सफलता दिलवाने में चहल का हाथ रहा। उन्होंने विरोधी टीम की सलामी जोड़ी को तोड़ के टीम की मुश्किलें कम करने में मदद की। चहल ने पहला विकेट पाथुम निसंका का लिया। इस बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद विराट कोहली यूजी का माथा चूमते हुए नजर आए।

Yuzvendra Chahal का किंग कोहली ने चूमा माथा

Yuzvendra Chahal

पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंका को 174 रनों का मामूली-सा टारगेट दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद ही शानदार अंदाज में की। टीम के दोनो ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। टीम ने 12 ओवर तक अपना एक भी विकेट नहीं खोने दिया। ऐसे में जब श्रीलंकाई बल्लेबाज सभी भारतीय गेंदबाजों पर हावी होने लगे तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम के लिए संकटमोचक बन कर उभरे।

उन्होंने 12 वें ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (52) और चरित असलांका (0) को आउट करके एक बहुत जरूरी सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने 15वें ओवर में कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू के जरिए आउट किया। इन तीन विकेट के गिरते ही इससे भारतीय टीम इस तरह खुश हुई कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चहल के माथे पर किस किया।

https://twitter.com/MohdFai45667990/status/1567201420725862401?t=ASkbxGD5Mh3GsI7rQ4E6bQ&s=19

Yuzvendra Chahal की दमदार गेंदबाजी भी नहीं दिला सकी टीम को जीत

Yuzvendra Chahal

इस मुकाबले में भारतीयत गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही टीम के लिए कारगर साबित हुए। इनके अलावा भुवनेश्वर ने एक विकेट हासिल किया। लेकिन और कोई गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने एक भी विकेट अपने नाम किया। सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। वहीं, बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा के लिए सिवाय कोई बल्लेबाज अपनी विस्फोटक फॉर्म नहीं दिखा पाया। श्रीलंकाई टीम के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से फीकी नजर आई। जिस वजह से उसको 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 Rohit Sharma Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर