विराट, ईशान, वैभव, आकाशदीप, शमी... एशिया कप से पहले बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
Published - 02 Aug 2025, 04:22 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:25 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किए जाने के बाद सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमों के चयन में जुट गए हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस बीच एक अहम और अच्छी खबर सामने आई है।
बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिसमें विराट समेत ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी और आकाश दीप का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम के पेस अटैक को मजबूती देने के लिए मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है।
Asia Cup 2025 से पहले बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। लगभग दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सौंपी गई है। इस वर्ष एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।
यह निर्णय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा लिया गया है, ताकि सभी टीमें विश्व कप से पहले अपनी रणनीतियों को परख सकें। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
Asia Cup 2025 से पहले होगा इस टूर्नामेंट का आगाज
इस स्क्वाड में अनुभवी खिलाड़ियों और उभरते सितारों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला है। अभिमन्यु, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों को टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी और आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए गए हैं, जो हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित कर चुके हैं। हालांकि, ये टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) नहीं बल्कि दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार को दिलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान किया था। इसके तुरंत बाद टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है, और विभिन्न ज़ोनल क्रिकेट संघ अपनी-अपनी टीमों का खुलासा कर रहे हैं।
ईशान किशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब यह है कि शनिवार को ईस्ट ज़ोन ने दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी गई है। जबकि विराट सिंह, मोहम्मद शमी और आकाश दीप को बतौर खिलाड़ियों टीम में जगह मिली।
वहीं, वैभव सूर्यवंशी टीम के स्टैंडबाय प्लेयर होंगे। उनके अलावा स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह, मुख्तार हुसैन और आशीर्वाद स्वैन को इस कैटगरी में रखा गया है। मुख्य टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, रियान पराग और मुकेश कुमार भी स्थान बना पाए हैं।
- एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से UAE में, टूर्नामेंट को इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो कि टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद जरूरी है।
- टीम इंडिया अपने अभियान (Asia Cup 2025) की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले ईस्ट जॉन ने दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
- बीसीसीआई ने शुक्रवार को दिलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया, जिसके बाद विभिन्न ज़ोनल टीमों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है।
- ईस्ट ज़ोन ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ईशान किशन को कप्तान बनाया गया है। विराट सिंह, मोहम्मद शमी और आकाश दीप को भी टीम में शामिल किया गया है।
- वैभव सूर्यवंशी स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में टीम में शामिल, जबकि स्वास्तिक सामल, सुदीप घरामी, राहुल सिंह, मुख्तार हुसैन और आशीर्वाद स्वैन भी रिजर्व लिस्ट में शामिल हैं।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट ज़ोन टीम: इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर