विराट की नुष्की को युवी ने दिया एक नया नाम, नाम ऐसा जिसे देखने के बाद खुद अनुष्का भी रह जाएँगी हैरान

Published - 27 Dec 2017, 11:54 AM

खिलाड़ी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा ग्रांड रिसेप्शन पार्टी मंगलवार,यानि 26 दिंसबर को मुम्बई में हुआ। लोउल परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में किए गए इस समारोह में क्रिकेट के साथ बाॅलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने पहुंची।

हालांकि इस ग्राण्ड महफिल में जब विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने इण्ट्री मारी,तो कुछ देर के लिए लाइमलाइट को पूरी तरह अपनी ओर आर्कर्षित कर लिया।

युवी ने खिंचाई विरुष्का के साथ कुछ यूं तस्वीर

मुम्बई में विरुष्का के ग्राण्ड रिसेप्शन में शिरकत करने वाले दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम अंकाउट से एक तस्वीर शेयर की,जो कुछ ही देर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इस फोटो में युवराज सिंह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ आ रहे हैं।

विराट के नुश्की को दिया यह अनोखा नाम

हालांकि लोगों के चर्चा का केन्द्र यह तस्वीर न होकर युवराज सिंह द्वारा लिखे गए कमेंट रहा,जिसमें उन्होंने अनुष्का शर्मा का एक खास नाम लिया। युवराज सिंह ने विरुष्का के साथ ली गयी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि,

"आप दोनों को बधाई हो,एक नये जीवन के सफर के लिए..!!ढेर सारा प्यार...चीकू (विराट कोहली) और रोजी पाभी (अनुष्का शर्मा)..!!"

इस लुक में दिखे विराट-अनुष्का

रिसेप्शन के दौरान न्यूली कपल ने एक साथ एंट्री ली। इस दौरान जहां विराट कोहली डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किया गया इंडिगो वेलवेट नेवी बंद गला पहना था,जिसमें हैंडक्राफ्टेड विंटेंज गोल्ड बटन लगे हुए थे।

इसके साथ उन्होंने आइवरी वूल और सिल्क का जोधपूरी ट्राउजर पहना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ बेहद खूबसूरत लग रही अनुष्का शर्मा ने गोल्ड कलर का लंहगा-चोली पहनी हुई थी,जिसमें चोली स्लीवलेस लगी थी।

बाॅलीवुड के साथ क्रिकेट हस्तियों का लगा तांता

Image result for virat kohli reception mumbai celebrity

अगर मनोरंजन जगत से आने वाले हस्तियों की बात करें तो शाहरुख खान,सलमान खान,अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन,रेखा,कंगना रनौत,करन जौहर,राजकुमार हिरानी,विधु विनोद चोपड़ा,अभिजात जोशी,अनुपमा चोपड़ा,रमेश तौरानी जैसे कई दिग्गज आए।

वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट से जुड़ी बड़ी हस्तियों में अनिल कुंबले,वीरेन्द्र सहवाग,सुनील गावस्कर,साइना नेहवाल,उमेश यादव,कुलदीप यादव,चेतेश्वर पुजारा,रवीन्द्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह,संदीप पाटिल,रविचंद्रन अश्विन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

Tagged:

Virat Kohli