दलीप ट्रॉफी की टीम में विराट की एंट्री, ईशान किशन की कप्तानी में खेलते हुए बरसाएंगे रन

Published - 03 Aug 2025, 11:39 AM | Updated - 03 Aug 2025, 11:50 AM

Ishan Kishan

Ishan Kishan: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इस बार यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने इस घरेलू प्रतियोगिता के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है।

वहीं, दलीप ट्रॉफी में विराट की भी एंट्री होने जा रही है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं उम्मीद की जा रही है कि विराट इस टूर्नामेंट में न सिर्फ रनों का अंबार लगाएंगे, बल्कि उनकी टीम को ट्रॉफी जिताने में भी अहम योगदान देंगे।

Ishan Kishan की कप्तानी में खेलेंगे विराट

28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में एक से बढ़कर एक छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। घेरलू प्रतियोगिता के सभी मुकाबले बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे जो कि बेंगलुरु में स्थित है।

यही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन ने अपने दल का ऐलान भी कर दिया है, जिसका कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) को बनाया गया है, जबकि स्क्वाड में विराट को भी शामिल किया गया है। बता दें कि, विराट बड़े टूर्नामेंट से पहले दलीप ट्रॉफी 2025 में रनों की बरसात करना चाहेंगे ताकि वह अपने बल्ले के दम पर ईस्ट जोन को खिताब का स्वाद चखा सके।

विराट के बल्ले से रनों की उम्मीद

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन के स्क्वाड में चुने गए विराट सिंह का घरेलू सीजन काफी शानदार रहा था। झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले विराट सिंह ने 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जबकि इसी साल उन्होंने टी20 और लिस्ट ए मैचों में भी पदार्पण कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

महज 27 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट सिंह हाल ही में समाप्त हुई रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में झारखंड के लिए कुल 2 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने पहले मैच में 44 और नाबाद 7 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में बल्ले से 40 और 29 रन निकले थे।

अब उम्मीद होगी कि विराट सिंह, ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी वाली ईस्ट जोन के लिए भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखे और टीम को खिताब जिताने में बल्ले से अहम योगदान दें।

विराट सिंह का करियर

साल 2014 में घरेलू डेब्यू करने वाले विराट सिंह ने अपने 11 साल के करियर में अभी तक 58 मैच की 99 फर्स्ट क्लास पारियों में 36.53 की औसत के साथ 3252 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, 76 लिस्ट ए मैचों में वह 6 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2720 रन ठोक चुके हैं तो 86 टी20 मैचों में उनके नाम 2432 रन दर्ज हैं। टी20 में विराट ने एक शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं।

वहीं, खास बात यह है कि विराट को आईपीएल में सिर्फ दो मुकाबले खेलने का मौका मिला है, लेकिन उस दौरान वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके हैं। विराट को साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दल में शामिल किया था और तीन मैचों में खुद को साबित करने का मौका भी दिया, लेकिन तब विराट 3 मैच की दो पारियों में सिर्फ 15 रन ही बना सके थे।

विराट सिंह के घरेलू आंकड़े:

फॉर्मेटमैचपारीनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलीस्ट्राइक रेट10050
प्रथम श्रेणी589910325214036.53700146.45128
लिस्ट A767611272014341.84329482.57616
T208683152432103*35.761896128.27115

ईस्ट जोन का फुल स्क्वाड

Ishan Kishan (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाय: मुख़्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के साथ बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान

Tagged:

Virat Kohli ISHAN KISHAN virat singh East Zone cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर