VIDEO: 'मैं बोल रहा हूं रिव्यू ले', विराट के कहने पर रोहित ने लिया DRS, फिर रिजल्ट ने कर दिया सबको हैरान

Published - 17 Feb 2022, 05:05 AM

IND vs WI watch virat kohli convinces rohit sharma to take DRS Video

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज के खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हिटमैन के बल्ले से भी जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई. भारतीय कप्तान हिटमैन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच डीआरएस (DRS) लेने को लेकर बातचीत हुई. लेकिन, इसका नतीजा क्या निकला उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

डीआरएस को लेकर पहले टी20 मैच में दिखा बड़ा कंफ्यूजन

 Virat Kohli Convinces Rohit Sharma To take DRS Video
PC- BCCI

दरअसल पूर्व और मौजूदा कप्तान के बीच डीआरएस को लेकर जो बातचीत हुई वो स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हो गई और इसे सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि फैंस ने भी सुना. डीआरएस का ये पूरा मसला वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर के दौरान का का है. जब रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) अपने स्पेल का पहला ओवर डालने उतरे थे. इस दौरान भारतीय फील्डर्स ने रोस्टन चेस के खिलाफ अपील की.

गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और भारत के फील्डर्स अपील कर कर रहे थे कि गेंद चेस के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई है. लेकिन, अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया था. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लेग स्पिनर में फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने अपील करने पर बाकी खिलाड़ियों से रिव्यू के लिए राय मांगी.

कोहली की अपील पर हिटमैन ने लिया डीआरएस, नहीं निकला कोई नतीजा

Rohit Sharma-Virat Kohli DRS Confusion
PC- BCCI

डीआरएस की अपील के दौरान विराट कोहली भी वहां पर पहुंच गए और तभी हिटमैन ने अंपायर के वाइड देने के निर्णय पर सवाल करते हुए बोला कि वाइड कहां दे रहा है यार. तभी विराट कोहली को यह कहते सुना गया कि 'दो आवाज आई है, मैं बोल रहा हूं, रिव्यू ले'. इसके बाद भारतीय कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया. टीवी रिप्ले में दिखा कि गेंद चेस के पैड पर लगने के बाद गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई है. इसी वजह से बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया गया.

हालांकि, इसके बाद भी भारत का रिव्यू खराब नहीं हुआ. क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिव्यू लेने का इशारा करने से पहले ही स्क्वायर लेग अंपायर ने स्टंप्स के लिए थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया था. चेस का पैर भी क्रीज के अंदर ही था, जिसकी वजह से वे स्टंप्स भी करार नहीं दिए गए. चेस ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए. उन्हें रवि बिश्नोई ने ही एलबीडब्ल्यू कर वापस पवेलिन भेजा. ये बिश्नोई के डेब्यू का पहला विकेट था.