4 कप्तान जिन्होंने टॉस जीतने के बाद हारे हैं सबसे कम मैच, इस नंबर पर हैं विराट कोहली

author-image
पाकस
New Update
ENG vs IND: आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे विराट कोहली, गुस्से में दीवार पर मारा मुक्का:VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच केनिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस सीरीज में इंडिया सिर्फ एक बार तीसरे टेस्ट में ही टॉस जीता था। लेकिन, फिर भी जीत से वो महरूम रह गए। आपको बता दें कि इस हार के बाद विराट कोहली के टॉस जीतने के बाद टीम की यह सिर्फ दूसरी हार ही थी। ऐसे में आज हम आपको उन सभी टेस्ट कप्तानों के बारे में बताएंगे जिनके टॉस जीतने के बाद टीम को सबसे कम बार हार का सामना करना पड़ा है।

टॉस जीतने के बाद इन कप्तानों ने हारे सबसे कम Test मैच

4. विवियन रिचर्ड (3 मैच)

viviyan test

वेटइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड ने 1980 से लेकर 1991 तक टीम की कमान समभाली थी। जिनके नेतृत्व में टीम ने 50 Test मैच खेले हैं और 27 में जीत व 8 में हार दर्ज की है। साथ ही 15 मैच ड्रा रहे थे। इन सभी में रिचर्ड ने 23 मैचों में टॉस जीता था।

 टॉस जीतने के बाद उनके खाते में 10 मैचों में जीत व 10 मैच ड्रा रहे। लेकिन, मजेदार बात यह है कि इस दौरान वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 3 मैच में ही हार ले सकी थी। विवियन आज भी वेस्टइंडीज के सबसे बेहतर कप्तानों में से एक हैं।

3. हैंसी क्रोन्ये (3 मैच)

hansie cronje test

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोन्ये ने 1994 से 2000 तक देश की बागडोर सम्भाली थी। जिन्होंने 53 Test मैचों में कप्तानी कर 27 में टीम को जीत दिलवाई थी। हालांकि उनका नाम मैच फिक्सिंग में भी फंस गया था। फिर भी आज तक उनको अफ्रीका के सबसे अच्छे कप्तानों में माना जाता है।

 आपको बता दें कि उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में टॉस जीता था, जिसमें से 12 में उन्हें जीत मिली थी और 7 मैच ड्रा रहे थे। लेकिन, यह भी जान लीजिए कि उनकी कप्तानी का ही दम था कि टीम को इस दौरान सिर्फ तीन ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

2. माइकल वॉन (3 मैच)

michael vaughan test

कुछ दिन पहले तक इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान माइकल वॉन ने 51 Test मैचों में टीम की कमान संभाली थी। जिनमें 26 में उनकी टीम की जीत और 11 में हार मिली थी। कुछ दिन पहले ही जो रूट ने उनके सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

 आपको बता दें कि अपनी कप्तानी के दिनों में वॉन ने कुल 23 मैचों में टॉस जीता था, जिसके बाद उन्हें 13 मैचों में जीत मिली और 7 मैच ड्रा रहे थे। साथ ही आपको बता दें कि 2003-2008 तक कप्तानी कर टॉस जीतने के बाद उन्होंने सिर्फ तीन ही मैच गंवाए थे।

1. विराट कोहली (2 मैच)

kohli test

वर्तमान समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं मौजूद है। उन्होंने अभी तक 66 Test मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 38 में उन्हें जीत नसीब हुई है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि वो देश के सबसे सफल कप्तान भी हैं।

 रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद कप्तानी में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं। कोहली ने कप्तानी के समय कुल 28 मैचों में टॉस जीते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 22 मैचों में टीम को जीत नसीब हुई है और 4 मैच ड्रा रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 ही मैच गंवाए हैं।

विराट कोहली माइकल वॉन