VIDEO: सूर्यकुमार यादव की करिश्माई पारी की शान में 'किंग कोहली' ने झुकाया सिर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन
Published - 31 Aug 2022, 05:29 PM

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हांगकांग के खिलाफ अपनी आतिशी बल्लेबाजी का नजराना पूरी दुनिया के सामने पेश किया। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने भारत के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 190 के पर लगाया। साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई। वहीं, भारत की पारी के खत्म होने के बाद किंग कोहली सूर्य के सामने सिर झुकाते नजर आए।
Suryakumar Yadav के सामने किंग कोहली को झुका सिर
हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। दो विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 94 का रहा। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने के लिए यादव आए। उनके मैदान पर आते ही स्टेडियम का माहौल बदल गया। उन्होंने टीम के लिए खूब छक्के-चौकों जड़े। टीम के लिए शानदार रन बनाते हुए सूर्य ने 26 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस पारी के दौरान फैंस को उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। उन्होंने टीम के लिए यह स्कोर 261.54 के स्ट्राइक रेट से बनाया। साथ ही उन्होंने विराट के साथ बेहतरीन साझेदारी भी निभाई। उनकी इस आतिशी पारी को देखने के बाद टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने उनके सामने सिरमस्तक होकर उनका अभिवादन किया। उनके इस अभिवादन के वीडियो की झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
https://twitter.com/Sportscasmm/status/1565007600357642240
Suryakumar Yadav ने विराट कोहली के साथ निभाई शानदार साझेदारी
हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच काफी शानदार साझेदारी हुई। दोनो टीम के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। वहीं, इस मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे विराट कोहली भी अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपना पुराना रौद्र रूप दिखाते हुए टीम के लिए 44 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली। फैंस को काफी लंबे समय के बाद उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर