Team India vs New Zealand के बीच खेला जा रहा मुंबई टेस्ट मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के शिकंजे में है। भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार है, क्योंकि NZ अभी मैच में 400 पीछे है। हालांकि तीसरे दिन का खेल कुछ देर के लिए रोका गया था, जिसका कारण था Spider Camera। असल में अचानक मैच के रस्सियों से बंधा ये कैमरा मैदान पर उतर आया। जिसके बाद Virat Kohli सहित तमाम खिलाड़ी मजे लेते नजर आए।
Spider Camera के साथ मौज-मस्ती करते दिखे खिलाड़ी
Hey spidey, please move away 😃
That moment when the spider cam brought the game to a halt 📹📹 https://t.co/XUCt3WGMmr #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/SUS8QRMfFg
— BCCI (@BCCI) December 5, 2021
मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान ऊपर रस्सियों से बंधा Spider Camera अचानक मैदान पर नीचे आ आया। इसके बाद खेल को थोड़ी देर रोका गया और फिर अंपायर ने अर्ली टी ब्रेक कर दिया। लेकिन इस बीच भारतीय खिलाड़ी कैमरे के साथ मौज-मस्ती करते नजर आए। खिलाड़ियों की ये मस्ती कैमरे में टीवी पर दिखाई दी।
Spider Camera के मैदान पर आने के बाद की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक में, विराट कोहली टी के लिए मैदान से बाहर जाते हुए कैमरे के पास आकर, उसे ऊपर जाने के लिए कहते दिख रहे हैं। वहीं अश्विन कैमरे को बाहूबली फिल्म के हीरो की तरह कंधे पर उठाए दिख रहे हैं। सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज भी कैमरे के साथ मस्ती करते नजर आए। बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए स्पाईडी कैम को ऊपर जाने के लिए कहा।
जीत से 5 विकेट दूर भारत
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई टेस्ट में पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे हासिल करने उतरी कीवी टीम 140-5 के स्कोर तक पहुंच सकी है। अभी कीवी टीम लक्ष्य से 400 रन दूर है, जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार है। उम्मीद है कि भारत आसानी से 5 विकेट लेकर चौथे दिन मैच जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लेगा।
यहां देखें वीडियोज
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) December 5, 2021
#INDvsNZTestSeries @imVkohli Bhaiya #SpiderCam ko bolte huye ke janab tahan ground mein kya kar rahe ho Uper jaao😂😂mast ek dum pic.twitter.com/Fo1et3S23z
— Ashok Rana (@AshokRa72671545) December 5, 2021
#Spidercam beech maidan mein fans gya😃🤣 pic.twitter.com/JSVHbb4gEK
— Ashok Rana (@AshokRa72671545) December 5, 2021