महाकाल के दर्शन के बाद विराट-अनुष्का ने उठाया बड़ा कदम, लोगों की सेवा के लिए की इस नए फाउंडेशन की शुरूआत

Published - 24 Mar 2023, 05:29 AM

महाकाल के दर्शन के बाद विराट-अनुष्का ने उठाया बड़ा कदम, लोगों की सेवा के लिए की इस नए फाउंडेशन की शु...

Virat-Anushka Foundation: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी क्रिकेट जगत में किसी आईडल कपल से कम नहीं है। यह दोनों ही लाईमलाइट की दुनिया से कोसो दूर रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इसके बाद भी किसी ना किसी कारण से दोनों ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।

इस बार उन्होंने एक बार से फिर सुर्खियां बटोरी है। स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बुधवार को अपने-अपने फाउंडेशन (Virat-Anushka Foundation) के विलय की घोषणा की और एक नई पहल शुरू की, जिसे SeVVA नाम दिया गया। आईए जानते हैं आखिर यह फाउंडेशन लोगों के वेलफेयर के लिए किस प्रकार काम करती है।

Virat-Anushka Foundation: लोगों के वेलफेयर के लिए काम करेंगे विराट-अनुष्का

Virat Kohli | Anushka Sharma: After successfully raising Rs 5 crore for Covid relief work, Anushka Sharma and Virat Kohli increase the target to Rs 11 crore

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी के संग एक नए अध्याय की शुरूआत करने जा रहे हैं। यह अध्ययाय की शुरूआत करने जा रहे है। यह अध्याय वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि लोगो के वेलफेयर के लिए करने वाले है। दरअसल, कोहली और अनुष्का ने अपने फाउंडेशन के विलय की घोषणा कर दी है। विलय से पहले, शर्मा की फाउंडेशन को अनुष्का शर्मा फाउंडेशन कहा जाता था।

जबकि कोहली की फाउंडेशन को विराट कोहली फाउंडेशन (Virat-Anushka Foundation) कहा जाता था। 34 वर्षीय क्रिकेटर खेलों में छात्रवृत्ति देना जारी रखेंगे और एथलीटों को प्रायोजित भी करेंगे। वहीं उनकी पत्नी पशु कल्याण से जुड़ी रहेंगी। जैसा कि वह वर्षों से करती आ रही हैं। सेवा के माध्यम से, यह जोड़ी सहायता करना जारी रखेंगे और गरीबो के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

कोहली और अनुष्का ने कही यह बड़ी बात

Raah Foundation & Virat Kohli Foundation launch Project to address malnourishment of tribal children of Maharashtra - India CSR

इस फाउंडेशन (Virat-Anushka Foundation) को लेकर दोनो दिग्गज जोड़ी ने कई बड़ी बाते कही है। कोहली-अनुष्का की स्टार जोडी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

"सच में यह जीवन है जो जीवन देता है- जबकि आप, जो खुद को दाता मानते हैं, केवल एक साक्षी हैं'। इस भावना को ध्यान में रखते हुए, हमने सेवा के माध्यम से एक साथ काम करने का लक्ष्य रखा है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं जाए। सेवा का काम किसी विशेष मुद्दे तक ही सीमित नहीं रहेगा, क्योंकि यह मानवता का समर्थन करते हुए सामाजिक भलाई के लिए प्रयास करना जारी रखेगा, जो आज समय की जरूरत है।"

बता दे कि कोहली और अनुष्का की जोड़ी मानव कल्याण के लिए समय-समय पर अच्छे काम करते रहती है। लेकिन, इन दिनों स्टार जोड़ी की आस्था भगवान के प्रति ज्यादा बढ़ गई है। दोनों ने वृंदावन में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड में भोले बाबा के आगे मत्था भी टेका था।

Tagged:

Virat Kohli team india india cricket team anushka sharma