काफी दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में दो अलग-अलग Captains की बात की जा रही है। वैसे भी टी20 क्रिकेट से वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है और इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है।
अब जब रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है तब यह बताने वाली बात है कि टीम इंडिया और भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। वैसे ना सिर्फ यह दोनों बल्कि अन्य टीमों के कप्तान भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। आज हम ऐसी ही कुछ टीमों की बात करेंगे जिनके पास टेस्ट और सीमित ओवरों के अलग-अलग Captain हैं और आप बताइए कि कौन सी टीम ज्यादा ताकतवर है।
इन टीमों के पास हैं टेस्ट और सीमित ओवरों के अलग Captain
6. श्रीलंका (दिमुथ करुनारत्ने और दसुन शनाका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम की हालात इस समय थोड़ी मुश्किल समय से गुजर रही है। उसके कुछ खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं और लगभग सभी खिलाड़ी नए ही हैं। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस हालातों से निपटने के लिए टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए दो अलग-अलग Captain नियुक्त किए हैं।
बता दें कि इस टीम के लिए टेस्ट में दिमुथ करुनारत्ने अगुआई कर रहे हैं, जिनकी अगुआई में टीम ने 14 मैचों में 5 में जीत हासिल की है तो वहीं वनडे और टी20 क्रिकेट में दसुन शनाका की अगुआई में क्रमशः 6 मैचों में 3 में और 9 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और हर कीमत पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं।
5. वेस्टइंडीज (क्रेग ब्रेथवेट और कीरोन पोलार्ड)
वनडे क्रिकेट के इतिहास के पहले दोनों विश्वकप (1975 व 1979) जीतने और 2012 व 2016 में टी20 विश्वकप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त बहुत ही मुश्किल के दौर से गुजर रही है। एक समय क्रिकेट की दुनिया की सबसे ताकतवर टीम अपने खिलाड़ियों के बुरे प्रदर्शन से जूझ रही है।
वैसे बता दें कि टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने अपने दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट ने 13 मैचों में अभी तक अगुआई की है और 3 मैचों में जीत दिलवाई है, वहीं किरोन पोलार्ड वनडे (20 मैचों में 12 जीत) और टी20 (26 मैचों में 9 जीत) में कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि यह दोनों ही शीर्षक्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं।
4. दक्षिण अफ्रीका (डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा)
आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी हो अगर किसी टीम ने एक भी बार जीत नहीं दर्ज की है तो वो है दक्षिण अफ्रीका, जिसे सभी बड़े टूर्नामेंट्स में चोकर्स का ख़िताब दिया गया है। ऐसी टीम जो पूरे समय बेहतरीन प्रदर्शन करती है और सबसे जरुरी मौके पर फेल हो जाती है।
सिर्फ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल को खेलने वाली अफ़्रीकी टीम इस समय टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में दो अलग-अलग Captains की अगुआई में खेल रही है। बता दें कि दक्षिण अफ्रिका इस समय के लिए टेस्ट में डीन एल्गर (4 मैचों में 3 जीत) और वनडे (3 मैचों में 3 जीत) व टी20 (7 मैचों में 2 जीत) में टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में खेल रही है।
3. इंग्लैंड (जो रूट और ओएन मॉर्गन)
2019 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ने हाल में ही भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली है। जिसमें Captain जो रूट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही लीड्स में मैच जीतकर इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए।
बता दें कि रूट ने अभी तक 56 मैचों में कप्तानी की है और अभी तक 27 में जीत दिलवाई है। सिर्फ इतना ही नहीं इंग्लैंड टीम के लिए एकदिवसीय और टी20 में 2011 से ओएन मॉर्गन टीम की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज की अगुआई में भी इंग्लैंड ने 64 टी20 में और 124 वनडे में 74 में जीत दिलवाई है।
2. ऑस्ट्रेलिया (टिम पेन और आरोन फिंच)
क्रिकेट की दुनिया में सबसे ताकतवर मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय टेस्ट और सीमित ओवरों में भी दो अलग-अलग Captains की अगुआई में खेल रही है। टेस्ट में जहां टिम पेन अगुआई कर रहे हैं, वहीं सीमित ओवरों में आरोन फिंच कमान संभाल रहे हैं।
बता दें कि टिम की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने 23 टेस्ट मैचों में 11 और फिंच की कमान में कंगारू टीम ने 41 वनडे में 23 और 49 टी20 मैचों में भी 23 में ही जीत दर्ज की है। बता दें कि पेन जितने अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, आरोन फिंच उनसे भी बेहतरीन बल्लेबाज और Captain हैं।
1. भारत (विराट कोहली और रोहित शर्मा)
भारतीय टीम में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज खेलते हैं, एक का नाम है रोहित शर्मा और दूसरे का नाम है विराट कोहली। इन दोनों की अगुआई में भारतीय टीम ने कई मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज की है। वैसे भी विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल Captain हैं। उनकी अगुआई में टीम ने तीनों प्रारूपों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। विराट ने जब से टीम की कमान सम्भाली है तबसे टेस्ट में 65 मैचों में 38, टी20 में 45 मैचों में 27 और 95 वनडे मैचों में से 65 में जीत दर्ज की है।
इन सभी के बावजूद अभी तक टीम एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम इंडिया में टेस्ट और सीमित ओवरों में दो अलग कप्तानों की मांग की जा रही है। वैसे भी कोहली ने टी20 की कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया है और अब रोहित शर्मा को Captain बनाया जाना लगभग तय है। अगर यह सच हो जाता है तो टीम इंडिया फिर से टूर्नामेंट्स को जीतने की राह पर लौट आएगी। बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम ने एशिया कप तो जीता ही है और वनडे में 10 मैचों में 8 और 19 टी20 में से 15 में जीत दर्ज की है।