VIDEO: अपनी दाढ़ी के इनश्योरेंस पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- हां, इनश्योरेंस तो कराई है लेकिन...

Published - 10 Jun 2018, 07:53 AM

खिलाड़ी

भारत के कप्तान विराट कोहली अभी क्रिकेट से दूर हैं. वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकमात्र टेस्ट मैच में गर्दन में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. लिहाजा उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.भारत का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होना है इसलिए विराट के साथ-साथ उनके फैंस भी चाहेंगे कि वे दौरा शुरू होने से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएं. वैसे तो विराट कोहली अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वो एक अनोखी बात के लिए सुर्खियों में आए हैं. इस बार विराट के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी दाढ़ी.

उनकी दाढ़ी को लेकर टीम इंडिया के उनके साथी लोकेश राहुल ने ट्वीट किया था. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि "हाहा, विराट मुझे पता है, तुम्हें अपनी दाढ़ी से बहुत प्यार है, लेकिन जब मुझे ये पता चला कि आप अपनी बियर्ड को इंश्योर्ड (बीमा) करा रहे हो, तो मेरी बात सही साबित हो गई" लोकेश के ट्वीट पर विराट ने इस बारे में अब तक कोई जवाब नहीं दिया था.लेकिन विराट ने अब राहुल को सरेआम जवाब दिया है. साथ ही विराट ने अपनी दाढ़ी के पीछे चल रही खबरों के बारे में बताया.

विराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "पिछले कुछ दिनों में मेरी दाढ़ी को लेकर कई तरह की बातें हुई हैं. अचानक मेरी दाढ़ी के बारे में पूरा देश जानने को जागरूक हो गया. तो क्यों नहीं मैं खुद इसके बारे में बता दूँ. हां,
इनश्योरेंस तो कराई है. लेकिन गाड़ी की, दाढ़ी की नहीं. मगर स्टाइल तो इनश्योरेंस वाला ही है लेकिन स्टाइल के लिए इनश्योरेंस! नहीं यार, इससे बेहतर कुछ और हो सकता है."

इसके बाद एक पत्रकार विराट से पूछा कि शायद आपकी दाढ़ी पर फिल्म बनने की तैयारी हो रही है. इसपर विराट ने कहा कि इससे पहले कोई और अफवाह फैले मैच चला दाढ़ी ट्रीम करने.

विराट कोहली अपनी दाढ़ी से इतना प्यार करते हैं कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कि वे अपनी दाढ़ी को नहीं कटवाएंगे क्योंकि यह उन पर अच्छी लगती है. विराट ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मुझे वास्तव में यह पसंद है. मुझे लगता है कि यह मुझ पर अच्छी लगती है. इसलिए मैं इसे नहीं कटवाऊंगा."

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली के मोम का पुतले का अनावरण मैडम तुसाद म्यूजियम में हो चुका है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के स्टेच्यू को एक ही दिन बाद डेमेज के बाद हटा दिया गया. मैडम तुसाद के दिल्ली के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, लोगों के उत्साह के कारण विराट के स्टेच्यू का एक हिस्सा डेमेज हो गया था, लेकिन अब इसकी मरम्मत की जा रही है. क्नॉट प्लेस में पिछले साल ही इस म्यूजियम की शुरुआत हुई है.

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli team india केएल राहुल Video सोशल मीडिया