विनोद राय का बड़ा खुलासा, भारतीय पुरुष क्रिकेटर की जर्सी से काटकर बनती थी महिला टीम की टीशर्ट

Published - 20 Apr 2022, 04:12 PM

हरमनप्रीत कौर ने किया बड़ा खुलासा, मनपंसद नाश्ता ना मिलने पर समोसा खाकर खेली थी 171 रन की पारी

Vinod Rai: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को देश में जितना समर्थन मिलता है, या जितने चाव से लोग उन्हें टीवी पर देखते हैं, वैसा महिला क्रिकेट टीम के साथ बिलकुल नहीं है. महिला क्रिकेट के लिए बीसीसीआई लगातार अच्छा करने की कोशिश कर रहा है और उनके लिए बेहतर से बेहतर करना चा रहा है. लेकिन उनके इतने एफर्ट्स के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालत काफी नाजुक है. भारत के पूर्व CAG विनोद राय (Vinod Rai) ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

Vinod Rai ने किया बड़ा खुलासा

Vinod Rai on Indian Women Cricket Team

बीसीसीआई के प्रशासक समिति के पूर्व चेयरमैन विनोद राय (Vinod Rai) आज कल काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसका मुख्य कारण है हाल ही में लॉन्च हुई उनकी किताब "नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन". इस किताब में विनोद ने भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई को लेकर कई खुलासे किए हैं और साथ ही इसके लॉन्च होने के बाद कई इंटरव्यू भी दिए हैं. हाल ही में विनोद राय ने वीकली मैगज़ीन "द वीक" को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा,

"मेरे विचार में महिला क्रिकेट पर उतना ध्यान दिया गया, जितना देना चाहिए था. मुझे ये बात जानकर हैरानी हुई कि महिला खिलाड़ियों की जर्सी पुरुषों की ड्रेस से काट कर बनाई जाती थी."

"पुरषो की जर्सी से काटकर बनाई जाती थी महिला टीम की ड्रेस"

India Women's Cricket Team

पूर्व CAG विनोद राय ने हाल ही में एक चौकाने वाले बयान दिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ हुई अपबीति का खुलासा भी किया. उन्होंने अपने दिए बयान में बताया कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की जर्सी में से काटकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी बनाई जाती थी. जोकि काफी अफ़सोस की बात है. इसके आगे राय (Vinod Rai) ने कहा,

"इसके बाद मुझे खुद किट-मैनुफ़ैक्चरर्स को फोन करना पड़ा था कि ये सही नहीं है और ऐसा ना करें। मैं ईमानदारी से मानता हूं कि लड़कियां ट्रेनिंग, कोचिंग और बेहतर मैच की फीस और रिटेनर की हकदार थीं। दुर्भाग्य से, महिला क्रिकेट को लगभग 2006 तक गंभीरता से लिया ही नहीं गया."

नाश्ते में खाना पड़ा था समोसा- हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur

आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी. जिसके चलते फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा भी की थी और हर कोई उनकी इस गज़ब की परफॉर्मेंस से काफी ज़्यादा प्रभावित था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी को अपना मन पसंद खाना तक होटल में नहीं मिला? जी हां विनोद राय ने इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने (Vinod Rai) बताया कि,

"हरमनप्रीत कौर की 2017 ICC वर्ल्ड कप में खेली गई 171 रनों की पारी सबको याद है। ख़ूब ख़बरें बनी थीं। तालियां बजी थीं लेकिन इस जानदार पारी खेलने वाली लड़की को अपने मन का खाना भी नहीं मिला, इस बात पर कितनी बात हुई. किसे पता चला?"

उन्होंने आगे कहा,

"हरमनप्रीत कौर ने मुझे बताया कि होटल में उन्हें वो खाना नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था। इसलिए उन्हें नाश्ते में समोसा खाना पड़ा था।' विनोद राय ने ये भी माना कि जब तक आप उन्हें समर्थन नहीं देंगे तब तक वो ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे। वो ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में नहीं जीत पाएंगे. दिमागी कंडीशनिंग अगर ठीक रहती है तब टीम बेहतर करती है."

Tagged:

Vinod Rai Indian Women's Cricket Team