राहुल द्रविड़ की निगरानी में समय से पहले इंग्लैंड जाएगे भारतीय टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी, COA प्रमुख ने दी जानकारी

Published - 25 Mar 2018, 07:59 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान से होने वाले एक मात्र टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं होंगे. जब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही होगी तो विराट इंग्लैंड की धरती पर पसीने बहा अपनी बल्ले को धार देने में जुटे होंगे. इस बात की पुष्टि प्रशासकों की समिति (COA) के प्रमुख विनोद राय ने की.


उन्होंने कहा कि,

''मुरली विजय, उप कप्तान अंजिक्य रहाणे जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इंडिया-A टीम के हिस्से के तौर पर जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे जहां वे इंग्लैंड लॉयन्स (ए) के खिलाफ कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे. . कोहली आईपीएल के बाद जून में सर्रे की तरफ से खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा काउंटी सत्र में यॉर्कशर और ससेक्स की तरफ से खेलेंगे.''

राय ने आगे कहा कि

''हम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे. निदहास ट्रॉफी में जैसी संतुलित टीम उतरी थी वैसा ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिलेगा.''

संभावना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर या युजवेंद्र चहल को शार्दुल ठाकुर आदि के साथ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को कप्तान विराट कोहली पहले ही बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं.

अगस्त को टीम इंडिया करेगी इंग्लैंड एजबेस्ट में अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत

टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 अगस्त से एजबेस्टन में अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी. पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप हुए कोहली इस बार इस दौरे पर पूरी तरह फोकस हैं और इसी को ध्यान में रखकर वह 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद कोहली सीधे लंदन की इस (सरे) काउंटी टीम में खेलने के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है की इंडिया का विदेशी धरती पर प्रदर्शन कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा है. यह एक ऐसा क्षेत्र जिसमें टीम इंडिया सुधार करना चाहेगी. साथ ही विराट के लिए तो इंग्लैंड दौरा किसी कड़ी परीक्षा से कम नहीं होना वाला. दरअसल, 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से इंग्लैंड ही ऐसा देश है जहां विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं.

वहां वे पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 134 रन बना सके हैं. 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट लेट स्विंग कर रही गेंदों के खिलाफ काफी सशंकित नजर आ रहे थे. वे गेंद को ठीक से पढ़ भी नहीं पा रहे थे. हालंकि उस वक़्त कोहली इतने परिपक्व खिलाड़ी नहीं थे जितना आज माने जाते हैं. इस चार सालों में विराट ने अपनी तकनीक को और कसा और वे मानसिक रूप से भी मजबूत हुए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में उनका कद काफी बढ़ा है.

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli team india टीम इंडिया इंग्लैंड दौरा