'सुरेश रैना हैं अच्छी विदाई के हकदार', पूर्व खिलाड़ी ने धोनी-रैना की दोस्ती को लेकर भी कही खास बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
dhoni and raina

आईपीएल के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन काफी चौंकाने वाला रहा है. जिसमे फैंस के साथ पूर्व खिलाड़ियों के दिल भी टूटे हैं. मेगा नीलामी में ना बिकने वालें खिलाड़ियों में सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना का ना बिकना हर किसी को चुभ सा रहा है. अरे भई चुभे भी क्यों ना. जिस खिलाड़ी ने आईपीएल में विस्फोट बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बनाया हो और उसको कोई टीम खरीदे ना तो दुख तो होगी ही ना.  सुरेश रैना को आईपीएल में ना खरीदने पर इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) भी हैरान हैं और भावुक मैसेज लिखा हैं.

धोनी और रैना के भाई-चारे को करेंगे मिस

publive-image

इस साल सुरेश रैना (Suresh Raina) को किसी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा. जिसको लेकर सभी फैंस परेशान है. इस टी20 लीग में 205 मैच खेले हैं और 1 शतक, 39 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5528 रन बनाए हैं. उसके बावजूद भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. डिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा है. 50 वर्षीय विनोद कांबली ने सोशल मीडिया पर लिखा,

"चेन्नई के लिए ढेरों रन बनाने वाले सुरेश रैना इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे. हम इस लीग में उन्हें मिस करेंगे. वह एक अच्छी विदाई के हकदार हैं. आईपीएल जरूर धोनी और रैना के भाई-चारे को मिस करेगा. महान फ्रेंडशिप बरकरार रहनी चाहिए. थाला और चिन्ना थाला चेन्नई के लिए अपूरणीय हैं"

सीएसके ने किया रैना को नजरअंदाज

Raina and dhoni

सोशल मीडिया पर लोगों में बहुत गुस्सा है. मेगा नीलामी में ना बिकने वाले खिलाड़ियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (Suresh Raina) का ना बिकना हर किसी को चुभ सा रहा है. जिसको लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों ने रैना के ना खरीदने के लिए धोनी (Dhoni) को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.

जबकि दोनों एक दूसरे के पक्के मित्र हैं. रैना पिछले 12 सालों से चेन्नई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. इस बात के लिए उनके आकड़े गवाह हैं. टी20 लीग में 205 मैच खेले हैं और 1 शतक, 39 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5528 रन बनाए हैं. इस मुकाम तक पहुंने के लिए खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अगर CSK अपने पुराने खिलाड़ी को बैक करना चाहती, तो वो ऐसा कर सकती थी.

suresh raina dhoni Vinod Kambli IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022