व्हाट द डक शो में धवन और भुवी ने खोले कुछ चुलबुले राज़
Published - 03 Jul 2018, 01:03 PM

भुवी: शिखर को छोटी-छोटी चीज़े भूलने की आदत सी है। एक बार हुआ यूं कि वेस्टइंडीज दौरे पर बस से सामान उतार हम सब ड्रेसिंग रूम चले गए और एक बैग वही रह गया। अब शिखर उस बैग को उठा पूछने लगा कि ये बैग किसका है, उसे उठा वो ड्रेसिंग रूम में दो चक्कर मार गए। अंत में उन्हें गुस्सा आया और वो चीला कर बोले ये बैग किसका है? पीछे एक कोने से इशांत की आवाज़ आई "सिक्की भाई देख लो कही आपका तो नहीँ।" तो शिखर बोले क्या तू भी और चैन खोल बैग में रखा सामान चेक करने लगे। सामान देख शिखर बोलते है "ओह शीट ये बैग तो मेरा है" सॉरी ।
ये बातें भुवी ने कही लिखी या पोस्ट नहीँ की है। दरअसल विक्रम सथाये के शो "व्हाट द डक" के तीसरे सीजन में एक साथ भुवनेशवर कुमार और शिखर धवन पहुंचे। इस शो के दौरान शिखर और भुवी ने एक दूसरे के बारे में कई रोचक बातें बताई। यह शो का आठवां भाग है, इस शो के साथ एपिसोड हो चुके है। इंगलैंड दौरे से पहले धवन और शिखर ने इस शो पर यह भी कहा कि हम अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है।
एक दूसरे की बीवियों से छुपाते है पीटने वाले कारनामें
इस शो के दौरान धवन ने बताया कि वो और भुवी काफी अच्छे दोस्त है और अब तो उनकी पत्नियां भी एक दूजे के काफी करीब आ गई है। उनका कहना था की साथ में वो चारों बहुत सी मस्तियां करते है। यहाँ तक की उनके बेटे जोरावर और भुवी की पत्नी में भी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है। शिखर की बातों में और जोड़ते हुए भुवी ने बताया की हम एक दूजे की पत्नियों को वो बात नहीं बताते जिसे घर में तनाव हो जाए। धवन ने तो ये तक कह दिया "हैप्पी वाइफ तो हैप्पी लाइफ"।
दुख हो या सुख चेहरे पर मुश्कुराहत रखते है धवन
भुवी ने शिखर की बात करते हुए कहा की हर कंडीशन में धवन आपको मुश्कुरातें हुए दिखेंगे। धवन के पास जाने से एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है क्योंकि हर वक़्त उनका चेहरा मुश्कुराता रहता है। वो परेशानियों को भी हँस कर झेल जाते है शायद इसलिए उनके पास बैठा कोई भी दुखी नहीँ हो सकता।
मासूम चेहरे वाले शैतान है भुवी
व्हाट द डक पर धवन पहले भी आ चुके है और उन्होंने बताया था कि भुवी जैसे मासूम दिखते है वैसे है नहीँ। सही समय पर सही चुटकियां लेने में माहीर है भुवी। नार्थ में चुटकियां लेने को टुकड़ा देना कहते है और इस काम में भुवी को महारथ हासिल है।
भुवी की इंगेजमेंट रिंग चुरा ले गए थे धवन
जिम के दौरान भुवी अकसर अपनी रिंग उतार दिया करते थे। एक बार रिंग वहीं रह गई और धवन ने उसे चुपके से जेब में रख लिया। भुवी काफी परेशान हुए टीम के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी उन्होंने मैसेज डाला। लेकिन धवन ने सबको बताने से मना कर रखा था। उस रात इंडियन हाई कमिशन के साथ टीम का डिनर था जहाँ भुवी की पत्नी भी मौजूद थी। धवन ने उनकी पत्नी के कान में कहा की घबरा मत मैंने रिंग संभाल कर रखी है।
जोरावर ने कहा नूपुर मेरी पत्नी है
भुवी ने बताया की एक बार उनकी पत्नी नूपुर और जोरावर खेल रहे थे। खेलते वक़्त जोरावर ने नूपुर को बॉक्सिंग का पंच मार दिया । भुवी ने कहा उसे मत छुओ वो मेरी पत्नी है। तो जोरावर ने बोला नूपुर मेरी पत्नी है।
कुछ ऐसी ही चटपटी और सीरियस बातों का खुलासा धवन और भुवी ने शो के दौरान किया। एक दूसरे की खिंचाई के साथ अपनी गहरी दोस्ती के कुछ अनसुने पल बताए। धवन और भुवी आईपीएल में सुनरीज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते है।
Tagged:
indian team Sikhar dhawan