श्रेयस अय्यर समेत रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी की होगी टीम टीम इंडिया से छुट्टी! अब नहीं ब्लू जर्सी में नहीं आएंगे नजर
Published - 01 Feb 2024, 08:59 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें मेन इन ब्लू को करारी हार का सामना करना पड़ा . इस मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. ये पहली बार नहीं है बल्कि पिछले काफी समय से उनके बल्ले से इस तरह का खेल देखने को मिल रहा है. सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि शुभमन गिल का बल्ला भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भारत के बल्लेबाजी कोच ने अपडेट दिया है, जो दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
क्या दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और Shreyas Iyer को मिलेगा मौका?
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगातार फेल हो रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी गिल और अय्यर दोनों सुपर फ्लॉप रहे. इसलिए कुछ विशेषज्ञों का कहना था कि उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलना चाहिए. लेकिन अब भारतीय कोच ने गिल और अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि गिल और अय्यर को दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं.
विक्रम राठौड़ ने दिए संकेत
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा, हमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर धैर्य रखने की जरूरत है. गिल, अय्यर लगातार टेस्ट में फेल हो रहे हैं. इसीलिए उनकी आलोचना हो रही है और टीम में उनकी स्थिति को लेकर संदेह जताया जा रहा है. राठौड़ ने कहा, 'हमारी टीम में कई बल्लेबाज युवा हैं. हमें उनके प्रति धैर्य रखना चाहिए. माना जा रहा है कि शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जल्द ही बड़ी पारियां खेलने उतरेंगे.
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा
आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल जिनके पास सिर्फ पांच टेस्ट का अनुभव है. पहली पारी में उन्होंने 80 रन बनाए. लेकिन शुभ मन और श्रेयस दोनों पारियों में असफल रहे. गिल के पास 21 टेस्ट का अनुभव है. पिछली नौ पारियों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. श्रेयस ने 13 टेस्ट खेले हैं; लेकिन वह अब भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. लेकिन विक्रम राठौड़ के मुताबिक ऐसे संकेत हैं कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों को मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मिली जगह, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर