बड़ी खबर: IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की SRH में एंट्री,Wanindu Hasaranga को किया रिप्लेस
बड़ी खबर: IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की SRH में एंट्री,Wanindu Hasaranga को किया रिप्लेस

Wanindu Hasaranga: आईपीएल 2024 का धूम धड़ाका जारी है. अब तक खेले गए मुकाबले में सभी टीमें अपना ज़ोर लगा रही है. कुछ खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए, जबकि कुछ खिलाड़ी नीजी कारणों से भी टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वहीं एसआरएच ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)को करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे अपनी चोट के कारण आईपीएल  से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब उनकी जगह हैदराबाद ने मुंबई के एक धाकड़ खिलाड़ी को अपने खेमे का हिस्सा बनाया है.

Wanindu Hasaranga की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

  • हसरंगा (Wanindu Hasaranga)की जगह विजयकांत व्यासकांत (Vijaykanth Viyaskanth)को एसआरएच ने अपने दल में शामिल कर लिया है. विजयकांत इंटरनेशनल लीग में मुंबई अमीरात की ओर से हिस्सा लेते हैं.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में हैदराबाद ने हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपय खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन एड़ी की चोट की समस्य से जूझ रहे हसंरगा ने अपना नाम वापिस ले लिया था. हालांकि अब टीम ने विजयकांत को अपने दल में जोड़ लिया है.

कैसा रहा है एसआरएच का प्रदर्शन?

  • आईपीएल 2024 में अब तक एसआरएच का प्रदर्शन दमदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में 2 जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा.
  • फिलहाल टीम के लिए पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा शानदार खेल दिखा रहे हैं. वहीं गेंदबाज़ी विभाग में मयंक मार्कंडे और शाहबाज़ अहमद अहम भूमिका में हैं. ऐसे में विजयकांत व्यासकांत के जुड़ने से टीम का गेंदबाज़ी विभाग और भी मज़बूत हो जाएगा.

कैसा रहा है व्यासकांत का करियर?

  • विजकांत ने अब तक श्रीलंका के लिए 1 ही टी-20 मैच खेला है. अब तक खेले गए 1 मुकाबले में उन्होंने केवल 1 विकेट लिया है. वे श्रीलंका में घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इसके अलावा इंटरनेशल लीग टी-20 में उन्होंने एमआई अमीरात की ओर से खेलते हुए 4 मैच में 8 विकेट झटक कर सुर्खियां बिखेरी थी. देखना दिलचस्प होने वाला है कि एसआरएच के खेमे में उन्हें किस खिलाड़ी की जगह मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर