गुजरात टाइटंस की कमजोर कड़ी बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, लेने आया था हार्दिक पंड्या की जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gujarat Titans की कमजोर कड़ी बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, लेने आया था हार्दिक पंड्या की जगह

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में ठीक-ठाक नजर आया है। टीम चार में से दो ही मुकाबले जीत पाई है, जबकि दो मैच में उसको करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जहां सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एक खिलाड़ी टीम की कमजोर कड़ी साबित हुआ है। कभी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से कंपेयर होने वाला ये रन खिलाड़ी आज रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहा है।

Gujarat Titans की कमजोर खिलाड़ी बनकर रह गया है ये खिलाड़ी!

  • आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी को लेकर कई बड़े कदम उठाए थे। टीम ने अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर करोड़ों रुपए कमाए। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया।
  • हालांकि, इस दौरान फ्रेंचाइजी ने एक खिलाड़ी को रिटेन कर अपनी मुश्किलों को बढ़ा लिया है। यह खिलाड़ी अब तक बुरी तरह फ्लॉप हुआ है। हम बात कर रहे हैं अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर की।
  • विजय शंकर को आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन बतौर बल्लेबाज वह फेल ही हुए हैं। आईपीएल 2023 में अपनी प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा है।
  • पिछले संस्करण निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर ने सभी को खासा प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज नहीं करने का फैसला किया। लेकिन विजय शंकर को संघर्ष करता देख गुजरात टाइटंस का यह निर्णय गलत साबित हो रहा है।

Hardik Pandya से होती थी तुलना

  • विजय शंकर ने आईपीएल 2024 के चार मुकाबलों की चार पारियों में महज 40 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 14 रन रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में उनके बल्ले से 12 रन निकले। इसके अलावा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह क्रमशः 6 रन और 14 रन बनाने में सफल रहे।
  • वहीं, बात की जाए विजय शंकर के आईपीएल 2023 प्रदर्शन की तो इसमें उनके बल्ले ने धमाल मचा दिया था। उन्होंने 14 मुकाबलों की 10 पारियों में 301 रन बनाए। 37.63 की औसत और 160.10 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर विजय शंकर ने तीन अर्धशतक जड़े।
  • इस बीच वह 27 चौके और 15 छक्के जमाने मे भी कामयाब रहे। इस प्रदर्शन की वजह से ही विजय शंकर की तुलना टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

hardik pandya vijay shankar Gujarat Titans IPL 2024