Vijay Shankar: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. IPL के अलावा वे तमाम घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में लौटने का मौका बन सके. इस समय विजय शंकर (Vijay Shankar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) खेल रहे हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को तो जीत दिला ही रहे हैं. भारतीय टीम में वापसी का मौका भी तलाश रहे हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजय शंकर का धमाका
विजय शंकर (Vijay Shankar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेल रहे हैं. नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपनी टीम की 73 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इस ऑलराउंडर 24 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 36 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस मैच से पहले भी वे मध्यप्रदेश के खिलाफ 35 गेंद पर 56 रन की पारी खेल चुके हैं. इस पारियों के दमपर उन्होंने दिखाया की बड़े स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करने की क्षमता उनमें अब भी बाकी है.
विश्व कप में हो सकती है एंट्री
विजय शंकर (Vijay Shankar) की विश्व कप 2023 में सरप्राइज एंट्री हो सकती है. दरअसल, हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे और उनकी रिकवरी में समय लग रहा है. अगर वे एक सप्ताह के अंदर फिट नहीं हो पाते हैं तो हो सकता है टीम इंडिया विश्व कप के लिए उनके विकल्प की तलाश करे और ऐसे में संभव है कि विजय शंकर को मौका मिले.
इस वजह से मिल सकता है मौका
विजय शंकर (Vijay Shankar) विश्व कप में हार्दिक पांड्या के श्रेष्ठ विकल्प इसलिए हैं क्योंकि वे उनकी तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें विश्व कप खेलने का अनुभव भी है वे 2019 वनडे विश्व कप की टीम में शामिल थे. ये ऑलराउंडर भारत की तरफ से 12 वनडे खेल चुका है जिसमें 223 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट उनके नाम पर हैं. शंकर ने अपना आखिरी वनडे 2019 में खेला था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: LIVE मैच में बवाल, मोहम्मद रिजवान ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, तो अफ्रीकी गेंदबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब