छक्कों की लगाई हैट्रिक, 9 बार गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर, विजय शंकर ने 23 गेंदों में बना डाले 64 रन, VIDEO हुआ वायरल

Published - 09 Apr 2023, 01:02 PM

छक्कों की लगाई हैट्रिक, 9 बार गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर, विजय शंकर ने 23 गेंदों में बना डाले 64...

GT vs KKR: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. अगर आपका दिन है तो आप कुछ ही मिनट में हीरो बनकर उभरेंगे लेकिन अगर दिन खराब हुआ तो आप को जीरो बनने से कई नहीं रोक सकता. बैंगलोर के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोलकाता को जीत दिलाने वाले शार्दुल ठाकुर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में ऑलराउंडर विजयशंकर (Vijay Shankar) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जमकर धुनाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

आखिरी ओवर में हैट्रिक छक्के

watch video Vijay Shankar hit hat-trick sixes to Shardul Thakur GT vs KKR

19 ओवर में गुजरात का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन था. कोलकाता के लिए 20 वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). पहली गेंद पर डेविड मिलर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक विजय शंकर (Vijay Shankar) को दे दी. दूसरी गेंद विजय शंकर मिस कर गए लेकिन इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए. वियशंकर के हैट्रिक छ्क्के की वजह से गुजरात का स्कोर 200 के पार चला गया. शंकर के हैट्रिक छक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

21 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

watch video Vijay Shankar hit hat-trick sixes to Shardul Thakur GT vs KKR

विजय शंकर (Vijay Shankar) गुजरात टाइंटस प्लेइंग XI में हार्दिक पंड्या की जगह खेल रहे हैं. इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से लपका और 21 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. विजयशंकर ने सिर्फ 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छ्क्के जड़ते हुए नाबाद 64 रन की पारी खेल जिसके दमपर गुजरात ने 4 विकेट 204 रन बनाए.

हार्दिक की टीम से ही हार्दिक को चुनौती

watch video Vijay Shankar hit hat-trick sixes to Shardul Thakur GT vs KKR

विजय शंकर (Vijay Shankar) को उनके करियर की शुरुआत से ही हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जाता है लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिले मौकों का फायदा वे नहीं उठा सके और टीम इंडिया से बाहर हो गए. IPL में भी उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. लेकिन अब गुजरात टाइंटस द्वारा मिले मौके को उन्होंने ऐसा भुनाया है कि उनके कप्तान हार्दिक की चिंता बढ़ सकती है. विजयशंकर अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे हार्दिक की जगह किसी भी फॉर्मेट में अच्छा विकल्प बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

Tagged:

IPL 2023 GT vs KKR vijay shankar विजय शंकर