दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण चार देशों की एकदिवसीय सीरीज से हुआ बाहर
Published - 13 Aug 2018, 12:51 PM

भारतीय चोटिल खिलाड़ियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है और वह नाम हैं विजय शंकर। जल्द ही भारतीय टीम चार टीमों के बीच होने वाली श्रृंखला में भाग लेने वाली हैं और ऐसे में विजय हैमस्ट्रिंग के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीईसीई ने रविवार को एक प्रेस रिलीज के द्वारा दिया हैं। इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका- बी और ऑस्ट्रेलिया-बी टीम भी ले रही हैं भाग।
श्रीलंका में हुए निदहास ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए टी-20 श्रृंखला से डेब्यू करने वाले विजय शंकर 17 अगस्त शुक्रवार से मुलापादु ट्विन्स मैदान में शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय बी टीम के सदस्य थे। यह मैदान विजयवाड़ा के करीब पड़ता हैं।
तमिलनाडु का यह हरफनमौला खिलाड़ी इस समय हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहा है और अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में अपने चोट से वापसी की कोशिश में जुटा हुआ हैं।
चयनकर्ताओं ने उनकी जगह मनीष पांडे की कप्तानी में खेलने वाली इंडिया-बी के लिए किसी और खिलाड़ी को रखने का मन बना लिया हैं।
भारत के लिए विजय शंकर का अंतराष्ट्रीय कैरियर
तमिलनाडु के इस बल्लेबाजने भारत के लिए अब तक 5 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन 5 टी-20 मुकबलों में उन्होंने कुल 3 विकेट और भारतीय टीम के लिए 17 रन बनाए हैं।
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज का आईपीएल कैरियर
Plays IPL for sunrises Hyderabad
इस खिलाड़ी ने साल 2014 में अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत की। उस साल इन्हें बस एक मैच खेलने का मौका मिला। साल 2017 में इन्होंने फिर आईपीएल में वापसी की और खेले गए कुल 4 मुकाबलो में 50.50 की औसत से 101 रन बनाए। जिसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 63 रनों पर नाबाद का था। वहीं साल 2018 में इन्होंने कुल 13 मुकाबले खेले जिसमें इन्होंने 53.00 की औसत से 212 रन बनाए। जिसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 54 नाबाद था। साल 2017 और 2018 आईपीएल सीजन में इनके नाम एक-एक विकेट भी रहे।