Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे मैच में बहुत बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए. चोट गंभीर थी यही वजह रही कि मेडिकल टीम के इलाज के बावजूद भी वे गेंदबाजी में सक्षम नहीं थे और उन्हें फिल्ड से बाहर ले जाया गया. हार्दिक की चोट गंभीर न हो टीम इंडिया और करोड़ों क्रिकेट फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Hardik Pandya को कैसे हुई इंजरी ?
कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश की पारी के 9 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लेकर आए. पहले गेंद पर रन नहीं बना लेकिन दूसरे गेंद पर लिटन दास ने मिड ऑफ और तीसरे गेंद पर स्ट्रेट डाइव लगाते हुए चौका लगाया. स्ट्रेट डाइव में खेले गए शॉट को रोकने के लिए हार्दिक ने अपना दायां पैर बढ़ाया था. गेंद तो नहीं रुकी लेकिन उनका टखना मुड़ गया और वे वहीं गिर पड़े. मेडिकल टीम के इलाज के बावजूद वे गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं थे जिसके बाद उन्हें फिल्ड से बाहर ले जाया गया.
स्कैन के लिए ले जाया गया
रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी की गंभीरता को जांचने के लिए उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनके इंजरी के बारे में कुछ स्पष्टता से कहा जा सकता है. भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया यही चाहेगी कि हार्दिक की इंजरी ज्यादा गंभीर न हो और वे मैचों के लिए उपलब्ध हों. मिशन विश्व कप 2023 के लिए हार्दिक एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका अबतक का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की इंजरी गंभीर होती है और उन्हें विश्व कप 2023 से बाहर होना पड़ता है तो उनके विकल्प के रुप में विजयशंकर (Vijay Shankar) को टीम में शामिल किया जा सकता है. विजयशंकर 2019 विश्व कप की टीम में शामिल थे. वे भी हार्दिक की तरह ही मध्यम गति के तेज गेंदबाज के साथ ही तूफानी बल्लेबाज हैं. विजयशंकर भारत की तरफ से 12 वनडे में 223 रन बनाने के साथ 4 विकेट ले चुके हैं.
Vijay Shankar likely to replace injured Hardik Pandya in world Cup 2023: Reports
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 19, 2023
ये भी पढ़ें- इन 2 टीमों के बीच होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी