Hardik Pandya: वर्ल्ड कप के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. नौवें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैच के दौरान चोटिल हो गए.
चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, जो भारत के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में इस बात पर संशय बन गया है कि क्या वह भारत के विश्व कप में आगामी मैच खेल पाएंगे या नहीं. अगर वह इस टूर्नामेंट में आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे तो आइए जानते हैं कि उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा।
Hardik Pandya गेंदबाजी करते हुए हो गए चोटिल
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है. इस दौरान नौवां ओवर लेकर आए टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तीसरी गेंद पर गेंद रोकने के दौरान चोटिल हो गए. दरअसल, फॉलो थ्रू में अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश में हार्दिक के बाएं पैर का टखना चोटिल हो गया. इसके बाद डॉक्टर और फिजियो फील्डर के पास आए.
यहां उनके पैर पर पट्टी वगैरह बांधी गई, लेकिन फिर भी हार्दिक दौड़ते समय लंगड़ाते हुए नजर आए, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता की बात है. अब देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. इस पर जल्द ही अपडेट आएगा. अगर हार्दिक की चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की जगह विजय शंकर शामिल हो सकते
अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके बैकअप के तौर पर विजय शंकर को टीम में शामिल कर सकता है. मालूम हो कि 2019 वर्ल्ड कप में उन्हें 3डी प्लेयर बताकर भारतीय टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.
इसके बाद से वह कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. लेकिन इस साल विजय ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. काफी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 301 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा.
विजय शंकर के आकड़े
विजय शंकर(Vijay Shankar) के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे की 8 पारियों में 31.82 की औसत से 223 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 46 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों की 4 पारियों में 138.35 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 43 रन रहा.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ गिल का कटेगा पत्ता, तो रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, हो गया ऐलान!