IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे 3डी खिलाड़ी विजय शंकर इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शंकर ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में भारतीय टीम में वापसी की राह आसान कर दी है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 41 की औसत और 158.91 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं और एक बार मैन ऑफ द मैच भी बने हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की चर्चा है. लेकिन इसी बीच विजय शंकर ने ऐसा बयान दिया है जिसने सनसनी मचा दी है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
विजय शंकर ने भारतीय टीम में वापसी पर चौकाने वाला बयान
विजय शंकर ने एक संबंधित न्यूज चैनल से बात करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की. जब विजय शंकर से भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे विश्व कप टीम में शामिल होने या भारतीय टीम में वापस आने का सपना देखने की जरूरत नहीं है। मुझे अपने काम पर विश्वास है, मैं हर बार अपना 100 देता हूं।" समय। मैं % देने में विश्वास करता हूं। अगर मैं ऐसा करता रहूंगा, तो चीजें अपने आप हो जाएंगी। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया में मध्यक्रम में बल्लेबाजी को लेकर समस्या है. ऐसे में विजय शंकर के हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शंकर को विश्व कप के लिए भारतीय टीम टीम में चुना जा सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे, उस वक्त भी उन्होंने यहां बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में उन्हें मैदान में उतरने का मौका मिला था। विजय शंकर ने बल्लेबाजी में सिर्फ 15 रनों का योगदान दिया, लेकिन पाकिस्तान के लिए दो अहम विकेट जरूर लिए। उन्हें वर्ल्ड कप में तीन मैच खेलने का मौका मिला। उस समय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया था।
3डी खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग हो रही हैं
ऐसे में जब इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसलिए फैंस विजय शंकर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस 3डी खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 3डी प्लेयर का अर्थ होता हैं जो खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में माहिर हो। जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग करने में अवल हो। विजय शंकर ने करीब चार साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।