"अगर मेंस टीम गई तो...", RCB टीम के WPL 2024 जीतने पर विजय माल्या का पोस्ट वायरल, विराट कोहली पर कसा तंज!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Vijay Mallya ने RCB को डब्लूपीएल 2024 का खिताब जीतने पर दी बधाई, विराट कोहली की टीम पर कसा तंज 

RCB: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के बीच खेला गया. इस एतिहासिक मुकाबले को स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB ने 8 विकेट से जीत लिया और डब्लूपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है.

इस जीत के बाद बैंगलोर को देश-विदेश से बधाई मिल रही है. ऐसे में भला में आरसीबी के जनक विजय माल्य (Vijay Mallya) अपनी प्रतिक्रिया देने से कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने एक्स पर महिला टीम को बधाई देते हुए पुरूष टीम के लिए हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी कर डाली. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर का जमकर वायरल हो रहा है.

Vijay Mallya ने खिताब जीतने पर दी बधाई

publive-image Vijay Mallya

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. जो काम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरूष टीम RCB पिछले 16 सालों में नहीं कर सकी वह काम महिला टीम ने दूसरे सीजन में कर दिखाया. डब्लूपीएल का खिताब जीतने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली जैसे तमाम दिग्गजों ने बधाई दी. लेकिन, रसीबी के जनक विजय माल्य (Vijay Mallya) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. माल्या ने महिला टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,

''RCB को डब्लूपीएल 2024 का खिताब जीतने पर बधाई. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुरूष टीम लंबे समय के बाद  IPL का खिताब जीतती है तो यह सोने पर सुहागा होगा. गुड़ लक''

विजय माल्य को बधाई देना पड़ा भारी

publive-image Vijay Mallya

भारतीय व्यापारी और राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय माल्य (Vijay Mallya) ने का RCB का जनक माना जाता है. उन्होंने इस टीम को 111.6 मिलियन में बनाया था. उन्होंने इस टीम को बनाने में प्लेयर्स पर पानी की तरह पैसा बहाया. यूबी समूह और किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष पर एक समय ऐसा आया कि उन्हें भारत के बैंकों का कर्ज चुकाए बिना देख छोड़ना पड़ गया. वापसी नहीं आने पर भारत सरकार ने विजय माल्य को भगौड़ा घोषित कर दिया.

लेकिन, वह भारत में चल रहे क्रिकेट में आज भी काफी रूची लेते हैं. यही कारण है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के जीतने पर उनका  आरसीबी का प्रेम जाग गया. लेकिन, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि बधाई देने इतना भारी पड़ जाएगा. माल्य ने सोशल मीडिया पर जैसे ही RCBW टीम को बधाई दी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी घटिया खड़ी कर दी.

ये एक यूजर ने मजे लेते हुए एक्स पर लिखा, ''आइए एक डील करें अगर पुरुषों की आरसीबी टीम आईपीएल 2024 जीतती है, तो आप भारत लौट आएंगे'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''तभी ट्वीट करते हैं जब बैक का अवकाश होता है.'' फैंस ने सोशल मीडिया पर विजय माल्य की जमकर खींचाई की.

RCBW और दिल्ली का कुछ ऐसा रहा फाइनल

DCW vs RCBW WPL 2024 Final DCW vs RCBW WPL 2024 Final

WPL 2024 के फाइनल मुकाबले दिल्ली की और पहले बल्लेबाजी करने आईं शेफाली वर्मा ने और कप्तान मेग लेनिंग ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों प्लेयर्स के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम इतनी बुरी तरह लड़खड़ाई की RCBW ने वापसी करने का मौका नहीं दिया.

एक बाद एक विकेट गिरते चले गए जिसकी वजह से दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18. 3 ओवरो में 113 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनक्स ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर दिल्ली का काम तमाम कर दिया.

वहीं इस लक्ष्य के जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मुकाबले को 8 विकेट और 3 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और कप्तान स्मृति मंधाना ने RCB को पहला खिताब जीता दिया. बैंगलोर की इस जीत में मंधाना (31), सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी खेली. जबकि एलिस पैरी ने नाबाद 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया.

पहली बार आरसीबी ने जीता फाइनल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार फाइनल जीतने में कामयाब हो पाई है. इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी की पुरुष टीम ने क्वालिफ़ाई किया था। लेकिन जीतने में कामयाब नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ेRCB की बेटियों ने ट्रॉफी जीत किया कमाल, PSL से कहीं ज्यादा की बंपर कमाई, तो हारकर भी दिल्ली पर हुई करोड़ों की बारिश

RCBW WPL2024 Vijay Mallya RCB