विराट कोहली ने ढूढ़ लिया हार्दिक पंड्या का विकल्प, कहा इस खिलाड़ी को कर रहे है हार्दिक की जगह तैयार

Published - 23 Nov 2017, 09:15 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच नागपुर में खेला जाना हैं. इस तरफ जहाँ कोलकत्ता में जीत के इतने पास आ कर भी मैच न जीतने के बाद भी भारत एक बार फिर से जीत हासिल करना चाहेगी. वही कोलकत्ता में शुरूआती चार दिन में भारत में दबाव बनाने के बाद श्रीलंका एक बार फिर से जीत हासिल करना चाहेगी. वही टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने मैच को लेकर बात की.

टीम को धवन और भुवी कमी नही खलेगी

इस टेस्ट मैच से पहले भुवी और धवन पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं.ऐसे में उनकी कमी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि,

" एक कप्तान के तौर पर जरुर ये एक कठिन निर्णय हैं. लेकिन ये युवा खिलाड़ियों के पास मौका है, कि वो अपना स्थान बना सके. मुझे उम्मीद है वो आने वाले टेस्ट मैच में अच्छा करेंगे."

विजय काफी अच्छे खिलाड़ी है

विजय शंकर को लेकर बात करते हुए कहा कि,

" वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. वो निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कोई भी शक नही है, कि हार्दिक पंड्या हमारे लिए लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. लेकिन विदेशी दौरे के लिए हम लगातार विकल्प देख रहे हैं . ऐसे में हम चाहते है वो यहाँ पर खुद को ढाल सके और जान सके यहाँ कैसे क्या होता हैं. "

उन्होंने विजय की तारीफ करते हुए कहा कि, "वो एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं. वो अच्छी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. उनके लिए ये एक बड़ा मौका हैं."

पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी है

पिच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

"यहाँ की पिच कोलकत्ता से ज्यादा कठोर हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि यहाँ तेज़ गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिलेगी. हम खुद भी तेज़ गेंदबाजों पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर करेंगे. हमे उम्मीद है ये टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा विकेट होगा. "

Tagged:

India srilanka vijay shankar virat