विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वसीम जाफर को बनाया गया विदर्भ टीम का कप्तान

Published - 15 Sep 2019, 06:04 AM

खिलाड़ी

सीनियर बल्लेबाज वसीम जाफर को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम का कप्तान बनाया गया है। इसकी घोषणा शनिवार को हुई है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि कर दी गई है कि वसीम जाफर को विदर्भ ने री-साइन कर लिया है और वे रणजी ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें, इस साल की विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर से होगा।

बांग्लादेश के बल्लेबाज कोच थे वसीम

41 वर्षीय को हाल ही में बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, जहां उन्हें अलग-अलग आयु वर्ग में टीमों के साथ काम करना था। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजी सलाहकार भी थे। हालांकि बाद में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रसेल डोमिंगो के नेतृत्व में एक नया कोचिंग स्टाफ नियुक्त कर दिया।

उमेश यादव भी हैं विदर्भ का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी विदर्भ टीम का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया और उमेश यादव को टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

उमेश के साथ-साथ टीम में गणेश सतीश, अक्षय वाखरे और आदित्य सरवटे जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। आपको बता दें, अक्षय वाखरे और सरवटे दोनों ही दलीप ट्रॉफी टीम में थे। तेज गेंदबाजी को श्रीकांत वाघ द्वारा उमेश यादव संभालेंगे।

रणजी ट्रॉफी में है विदर्भ का दबदबा

विदर्भ

विदर्भ टीम ने 2017-18 और 2018-19 में रणजी ट्रॉफी जीती है। अब यह टीम सीमित ओवर के खेल में भी अपना परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें, 24 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक खेली जानी है।

बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का फिक्सर जारी कर दिया है। इसके लीग मैचों के लिए बोर्ड ने चार शहरों को चुना है। इलीट ए ग्रुप के मैच बेंगलुरू, इलीट बी ग्रुप के मैच वड़ोदरा, इलीट सी ग्रुप के मैच जयपुर में खेले जाएंगे। वहीं, प्लेट ग्रुप के मैच देहरादून में होंगे। देहरादून में 10 टीमों के बीच कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

विजय हजारे में विदर्भ की टीम- वसीम जाफर, आर संजय, अथर्व तायडे, गणेश सतीश, आर राठौड़, अपूर्व वानखेड़े, जितेश शर्मा, अक्षय वाडकर, अक्षय वाखरे, अक्षय कर्णवार, आदित्य सरवटे, उमेश यादव, यश ठाकुर, दर्शन नलकांडे।