विजय हजारे ट्राफी राउंड अप: पहले दिन देखें किस मैच में कौन सी टीम बनी विजेता और किस खिलाड़ी ने किया बेहतर प्रदर्शन
Published - 25 Sep 2019, 03:41 AM

Table of Contents
विजय ट्रॉफी का आगाज़ 24 सितंबर यानि आज से हुआ। अगर आपको भी क्रिकेट में रुचि है और वक्त की कमी के कारण आप इस विजय हजारे ट्रॉफी की सभी अपडेट्स न रख पा रहे हो तो यहां एक आर्टिल में आप इस इवेंट से जुड़ी सारी अपडेट पा सकते हैं।
24 सितंबर से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल 24 टीमों के मैच आयोजित किए गए। बैंगलौर, जयपुर और वडोदरा में सभी मैच खेले गए। तो आइए आपको बतामते हैं किन टीमों की हुई जीत से शुरूआत तो किन्हें जीत के लिए अब करना होगा अगले मैच का इंतजार...
मणिपुर बनाम नागालैंड
मणिपुर बनाम नागालैंड के बीच खेले गए पहले मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश से प्रभावित इस मैच को आधे पर ही रद्द करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रंगसेन जोनाथन की 104 रनों की ताबड़तोड पारी की मदद से टीम ने 50 ओवर में कुल 7 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 9वें ओवर तक ही खेल पाई और बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। दोनों ही टीमों को 2-2 अंकों से संतोष करना पड़ा।
मेघालय बनाम सिक्किम
देहरादूर में खेले गए मेघालय बनाम सिक्किम के इस मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय की टीम ने रवि तेजा की नाबाद 109 रनों की पारी की मदद से टीम ने सिक्किम को 318 रनों का भारीभरकम लक्ष्य दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम ने खराब शुरूआत की। सिक्किम के हाईएस्ट 53 रनों की पारी खेली। लेकिन मेघालय के आदित्य सिंघानिया की विकेटचटकाऊ की गेंदबाजी ने 4 विकेट्स चटकाए। और इसी के साथ मेघालय ने 194 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर अपने खाते में 4 अंक जमा कर लिए हैं।
गुजरात बनाम बंगाल
जयपुर में खेले गए गुजरात बनाम सिक्किम के बीच खेले गए मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 253 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम ने श्रीवास्तस गोस्वामी की 79 रनों की पारी से शुरूआत तो अच्छी की लेकिन फिर धड़ाधड़ विकेट खोने के कारण 47वें ओवर में टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें गुजरात के रूस कलारिया ने 4 विकेट्स लिए।
तमिलनाडु बनाम राजस्थान
जयपुर में खेले गए तमिलनाडु और राजस्थान के मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने कप्तान दिनेश कार्तिक के फैसले को सही साबित किया और टीम ने 6 विकेट्स से जीत दर्ज की। असल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने अर्जत गुप्ता की 77 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 261 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम के अभिनव मुकुंद 75, बाबा अपराजित 52 और कप्तान दिनेश कार्ति की 52 रनों की पारी की बदौलत टीम ने 4 विकेट खोकर 48 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। और टीम ने 6 विकेट्स से जीत दर्ज की।
जम्मू-कश्मीर बनाम त्रिपुरा
जयपुर में खेले गए झारखंड और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम ने 44वें ओवर में 197 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिसमें त्रिपुरा के हरमीत सिंह ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट्स चटकाए।
जवाब में त्रिपुरा की टीम ने 45वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें बिशाल घोष 62, मिलिंद कुमार 77 रन की पारी खेली।
मिजोरम बनाम अरुणानचल प्रदेश
देहरादून में खेले गए मिजोरम बनाम अरुणाचल प्रदेश का मैच बारिश के खलल के कारण प्रभावित हुआ। इसके बावजूद मैच खेला गया और मिजोरम ने वीजेडी मैछड से 7 विकेट्स से इस मैच को जीत लिया।
दिल्ली बनाम विदर्भ
दिल्ली बनाम विदर्भ का मैच आज वडोदरा में खेला जाने वाला था लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया।
महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश
वडोदरा में खेला जाने वाला महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश का मैच भी बारिश के कारण बिना बॉल डाले धुल गया।
वडोदरा बनाम उडीसा
वडोदरा बनाम उडीसा के बीच खेला जाने वाला मैच भी बारिश के चलते धुल गया और दोनों ही टीमों को 2-2 रनों से संतोष करना पड़ेगा।
मुंबई बनाम स्वराष्ट्र
बैंगलौर के अलुर में खेला जाने वाला मुंबई और स्वराष्ट्र का मैच भी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। आपको बता दें, मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और स्वराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट हैं।
आंध्रप्रदेश बनाम छत्तीसगढ़
बैंगलौर के अलुर में खेले जाने वाला आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। आपको बता दें, आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी हैं और छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह हैं।
हैदराबाद बनाम कर्नाटक
बैंगलौर के अलुर में खेला जाने वाला हैदराबाद और कर्नाटक का मैच भी बिना एक भी बॉल डाले धुल गया। इस कारण अब दोनों ही टीमों को 2-2 अंकों से संतोष करना पड़ेगा। हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू और कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे हैं।
Tagged:
विजय हजारे ट्रॉफी