विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 खिलाड़ी जल्द बना सकते भारतीय टीम में जगह

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
विजय हजारे ट्रॉफी-भारतीय

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में इन दिनों कुछ युवा खिलाड़ियों का बल्ला जमकर गूंज रहा है. किसी के बल्ले से लगातार शतक पर शतक निकल रहा है, तो कोई दोहरा शतक जड़कर बीसीसीआई का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जारी घरेलू टूर्नामेंट में अपनी शानदार पारी से प्रभावित कर रहे युवाओं के प्रदर्शन का जिक्र हम इस खास रिपोर्ट के जरिए करने जा रहे हैं.

हम इस आर्टिकल में हम बात करेंगे घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और गेंदबाजी से कमाल कर रहे उन 3 खिलाड़ियों की, जो जिनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करने कि बारे में कि सोच-विचार कर सकते हैं...

देवदत्त पडिक्कल

विजय हजारे ट्रॉफी

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे कर्नाटक की टीम के शानदार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल की, जिनके बल्ला किसी भी मुकाबले में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में अब तक उनके बल्ले से लगातार 3 धमाकेदार शतक निकल चुके हैं.

इस लिस्ट में उनके नाम 4 शतक दर्ज होता लेकिन 22 फरवरी को बैंगलोर के खिलाफ महज 3 रन से वो शतकीय पारी खेलने से चूक गए थे. इसके बाद 24 फरवरी को उड़ीसा के खिलाफ 108.57 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी करते हुए पडिक्कल ने 152 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.

26 फरवरी को लगातार इस टूर्नामेंट में पडिक्कल के बल्ले से केरल के खिलाफ दूसरा शतक (126*) शतक निकला था. 28 फरवरी को लगातार तीसरा शतक (145*) उन्होंने रेलवे टीम के खिलाफ जड़ा था. 116.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंद में उन्होंने 145 रन जड़े थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कह सकते हैं, कि वो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

शिवम शर्मा

विजय हजारे ट्रॉफी 2021

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में अपनी आक्रमक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दमखम को उखाड़ फेंक रहे, उत्तर प्रदेश के इस 20 साल के खिलाड़ी शिवम शर्मा की चर्चा जारी है. इस सीजन में अब तक उन्होंने 5 मुकाबले खेले हैं, और शानदार गेंदबाजी की है.

घरेलू क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में उनका डेब्यू है, लेकिन अपने डेब्यू में ही उन्होंने तहलका मचा दिया है. अब तक 5 मुकाबले में 4.53 की इकॉनामी रेट से रन लुटाते हुए उन्होंने कुल 18 विकेट झटके हैं. 28 फरवरी को उड़ीसा के खिलाफ खेलते गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 22 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

इस सीजन में उन्होंने अब तक 47.1 ओवर में 11.88 की औसत से गेंदबाजी की है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 15.7 का रहा है. बांए हाथ स्पिनर गेंदबाज के लगातार शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.

आर समर्थ (रविकुमार समर्थ)

विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इन कर्नाटक की तरफ से खेल रहे 28 साल के जबरदस्त बल्लेबाज आर समर्थ का भी बल्ला जमकर चल रहा है. इस सीजन में अब समर्थ दो शानदार शतक ठोक चुके हैं. पहली शतकीय (158*) पारी उन्होंने बिहार के खिलाफ 22 फरवरी को खेली थी.

इसके बाद दूसरा शतक (130) उन्होंने 28 फरवरी को रेलवे के खिलाफ जड़ा था. इस घरेलू टूर्नामेंट के सीजन (2021) में अब तक समर्थ कुल 5 मुकाबले कर्नाटक की तरफ से खेल चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

5 मैच में 137.66 की औसत से आर समर्थ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 416 रन बनाए हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 99.27 का रहा है. उनके जबरदस्त खेल प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, आने वाले वक्त में आर समर्थ टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

भारतीय टीम देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी 2021