विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान इन 5 बल्लेबाजों पर टिकी रहेंगी चयनकर्ताओं की नजरें

Published - 24 Sep 2019, 12:29 PM

खिलाड़ी

घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर खिलाड़ी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देने की कोशिश करते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर से हो चुका है। यह एक मेंच है जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में टीमों को चार समूहों में बांटा जाता है - एलीट ग्रुप ए, एलीट ग्रुप बी, एलीट ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल के साथ क्वार्टर फाइनल में एंट्री लेंगी।

कई अंतरराष्ट्रीय सितारे खिताब जीतने में अपना पक्ष रखने में मदद करने के लिए प्रतियोगिता में टीमों के साथ जुड़े हैं। जबकि युवा प्रतिभाएं भी विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में अच्छी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगी। तो आइए आपको बताते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर होगी चयनकर्ताओं की नजर...

इन 5 खिलाड़ियों पर होगी चयनकर्ताओं की नज़र

1- श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज दौरे में शानदार वापसी की। असल में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पिछले काफी वक्त से कमजोर कड़ी है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान ने अय्यर को मौका दिया और युवा खिलाड़ी ने उस मौके को अच्छी तरह से भुनाया। अब विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर को मुंबई की कप्तानी सौंपी गई है।

विजय हजारे

अय्यर को टीम की जरूरत के हिसाब से खेले जाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए टीम को सात साल बाद प्ले ऑफ में जगह बनाई है। घरेलू ओवरों की प्रतियोगिता में उनके पास कुछ अच्छे रिकॉर्ड हैं और अगले एक महीने में भी उनके द्वारा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

2- मनीष पांडे

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले लंबे वक्त से मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूंझ रही है। लेकिन कुछ दिनों में अय्यर और मनीष पांडे के बेहतरीन प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं ने नजर बना रखी है।

मनीष पांडे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में विश्व कप के ठीक बाद भारतीय टीम में वापसी की। लेकिन सीनियर खिलाड़ी अपने अवसरों को हथियाने में नाकाम रहे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह गंवानी पड़ी।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक का कप्तान बनाया गया है। यह खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म से के लिए बेताब होगा। मनीष पांडे ने घरेलू क्रिकेट में कई रन बनाए हैं और कर्नाटक की टीम अपने कप्तान के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

मनीष पांडे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जो इस घरेलू इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। साथ ही पांडे की प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की भी पैनी नजर होगी।

3- अंबाती रायडू

विजय हजारे

विश्व कप के दौरान संन्यास का ऐलान करने के बाद उन्होंने अपनी घरेलू टीम हैदराबाद से खेलने के लिए संन्यास से यू टर्न लिया है। असल में विश्व कप के दौरान लगातार नजरअंदाज होने के बाद रायडू ने संन्यास का फैसला करके सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन हाल ही में उन्होंने हैदराबाद की कमान संभालने के लिए वापसी कर ली।

आलोचकों और एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाले चयन पैनल को जवाब देने के लिए रायडू के पक्ष में चुनौती होगी। रायडू विजय हजारे ट्रॉफी में इन मैचों का उपयोग आगामी सीरीज में एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीम में वापसी की तैयारी कर रहे।

4- केएल राहुल

लगातार टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फार्म होने के कारण केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनिंग का मौका दिया गया है।

टीम से ड्रॉप हुए केएल राहुल पर सभी की पैनी नजर रहेगी। इस इवेंट में राहुल अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाकर टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने का मौका तलाश करेंगे।

मनीष पांडे की कप्तानी में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज हाल ही के दिनों में टेस्ट से तो ड्रॉप हुए ही हैं साथ ही साथ उन्हें वनडे और टी 20 मैचों में भी बेंच पर ही बैठना पड़ रहा है। क्योंकि कप्तान विराट कोहली केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी पर ही भरोसा जताते नजर आते हैं।

राहुल प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह वापस हासिल करने के लिए 50 ओवर के घरेलू इवेंट की प्रतियोगिता में अपने फॉर्म को खोजना होगा।

उनके पास कामयाबी पाने का हुनर ​​है और उन्होंने घरेलू स्तर पर काफी रन बनाए हैं और लगातार काम करते रहने की जरूरत है। कर्नाटक यह भी चाहेगा कि उनका स्टार बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरूआत देने में मदद करे।

5- ईशान-किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे ईशान किशन पर इस इवेंट पर कड़ी नजर होगी। ईशान ने हाल ही में भारत ए की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सबको अपना मुरीद बना दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों राष्ट्रीय टीम और घरेलू झारखंड की टीम के लिए अनुपलब्ध हैं। परिणामस्वरू विजय हजारे में ईशान किशन विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।

अब यह ईशान के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है क्योंकि पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। जिसपर चयनकर्ता अब उनका बैकअप तलाश रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन का उम्दा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में जगह दिला सकता है।