विजय हजारे ट्राफी राउंड अप: देखें चौथे दिन किस मैच में कौन सी टीम बनी विजेता और किस खिलाड़ी ने किया बेहतर प्रदर्शन
Published - 27 Sep 2019, 12:43 PM

Table of Contents
24 सितंबर से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी में बारिश के कारण लगातार मैच रद्द हो रहे हैं। इवेंट के चौथे दिन खेले जाने वाले 6 मैचों में से 2 मैच बारिश के चलते बिना बॉल फेंके ही धुल गए। हालांकि बचे हुए 4 मैच काफी रोमांचक रहे। तो आइए डालते हैं तीसरे दिन के सभी मैचों पर एक नज़र…
असम बनाम उत्तराखंड
देहरादून में खेले गए इस मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के खलल के कारण 50 ओवर के मैच को 28 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। उत्तराखंड के सनी राणा ने 3, दिखशांशु नेगी ने 3 और राहित शाह ने 2 विकेट्स चटकाए।
172 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी अत्तराखंड के उन्मुक्त चंद की 80 रनों की शानदार कप्तानी पारी की मदद से 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट्स से जीत दर्ज की।
https://livescore.sportzwiki.com/matches/assam-vs-uttarakhand-42311/
मध्यप्रदेश बनाम रेलवे
जयपुर में खेले गए इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 108 रन पर ही ढेर हो गई। मध्यप्रदेश के गौरव यादव ने 5, ईश्वर पांडे ने 3 और वेंकटेश अय्यर ने 2 विकेट चटकाए।
109 रनों के बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम भी धड़ाधड़ विकेट्स गंवाती रही। लेकिन टीम के लिए कप्तान नमन ओझा क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर 3 विकेट्स से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
रेलवे की तरफ से खेल रहे प्रदीप ने 4 और हिमांशु सांगवन ने 2 विकेट चटकाकर एक पल को मानो अपना पड़ला भारी कर लिया था लेकिन स्कोरबोर्ड पर बेहद कम रन होने से मध्यप्रदेश ने 3 विकेट्स से जीत दर्ज कर ली।
https://livescore.sportzwiki.com/matches/madhya-pradesh-vs-railways-42308/
सर्विसेस बनाम त्रिपुरा
जयपुर में खेले गए इस मैच में सर्विसेस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। त्रिपुरा के अजोय सरकार ने 5 विकेट चटका शानादर गेंदबाजी की।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम सर्विसेस की सधी हुई गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए 222 पर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें वरुण चौधरी ने 3 और पुलकित नारंग ने अहम 2 विकेट्स लिए। इसी के साथ सर्विसेस ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया।
https://livescore.sportzwiki.com/matches/services-vs-tripura-42307/
जम्मू-कश्मीर बनाम राजस्थान
जयपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बोर्ड पर खडे़ कर दिए। शुभम खाजुरिया ने 94 और शुभम पंडित ने नाबाद 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
318 रनों के भारीभरम लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 49वें ओवर में 262 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि कप्तान महिपाल लमरर ने 88, चेतन बिष्ट 72 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी इन अर्धशतकीय पारियों पर पानी फिर गया। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर की टीम ने 55 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
https://livescore.sportzwiki.com/matches/jammu-kashmir-vs-rajasthan-42309/
अरुणाचल प्रदेश बनाम सिक्किम
बिना बॉल फेंके मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
पुडुचेरी बनाम मिजोरम
बिना बॉल फेंके मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
Tagged:
विजय हजारे ट्रॉफी