टीम इंडिया को मिला एक और Hardik Pandya, जो अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की उड़ा रहा है गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
टीम इंडिया को मिला एक और Hardik Pandya, जो अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की उड़ा रहा है गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

टीम इंडिया को मिला एक और Hardik Pandya, जो अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की उड़ा रहा है गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO∼

आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की हार अब बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बन गई है। कभी टीम की खराब गेंदबाजी तो कभी खराब बल्लेबाजी अच्छी खासी जीत को हार में बदलने का काम कर रही है। इस साल टी20 वर्ल्ड 2022 में भारतीयों को उम्मीद थी कि टीम इंडिया विश्व कप घर लेकर आएगी। ये सपना भी चकनाचूर हो गया।

ऐसे में अब भारतीय बोर्ड की निगाहें नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जो आने वाले वाले समय में मैच विनर साबित हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला, या यूं कहें इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की याद दिला दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत को मिला शानदार युवा ऑलराउंडर

Cricket Image for People Call Jk All Rounder Auqib Nabi Next Hardik Pandya

उमरान मलिक और अब्दुल समद के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और प्रतिभा उभरकर सामने आई है। उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी आकिब नबी (Auqib Nabi) के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी तुलना अब हार्दिक पांड्या से की जाने लगी है। वहीं उनका इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कैप्शन में लिखा है,

"सभी फ्रेंचाइजी के लिए, यदि आप एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहते हैं, तो जम्मू-कश्मीर के आकीब नबी सबसे अच्छे हैं जो आपको मिल सकते हैं! वह नई गेंद को स्विंग कराता है, डेक पर जोर से हिट कर सकता है और कटर, बाउंसर और यॉर्कर डाल सकता है! और बल्ले से वह लंबी गेंद भी मार सकते हैं! यहां देखिए उनकी एक झलक।"

जम्मू-कश्मीर ने तैयार किया नया Hardik Pandya

Watch Video After Umran Malik, Another Bowler From Jammu And Kashmir Is Creating Sensation Auqib Nabi Story IPL 2023 - उमरान मलिक के बाद जम्मू कश्मीर का एक और गेंदबाज मचा रहा है सनसनी, स्विंग खाती गेंदों से बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाने में है माहिर-Video

जम्मू-कश्मीर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को भरने के लिए, भारतीय टीम मैनेजमेंट को घरेलू क्रिकेट की ओर रुख करना पड़ रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह खेलने वाले इस खिलाड़ी को देखकर कुछ उम्मीद की किरण नजर आ रही है। क्योंकि अब उमरान मलिक और अब्दुल समद के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और सनसनीखेज प्रतिभा उभर रही है।

indian cricket team hardik pandya Vijay Hazare Trophy