New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेडकोच होने वाले हैं इस खबर पर लगभग मुहर लग चुकी है। जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। 2021 टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के साथ जुड़े राहुल द्रविड़ की विदाई तय हो चुकी है। उनका सफर अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सफर पर निर्भर करता है, इसके साथ ही सवाल ये है कि गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ में और कौन शामिल हो सकता है। कुछ नाम है जो की सुनिश्चित माने जा सकते हैं।
Gautam Gambhir को लेकर जल्द होगा ऐलान
- आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम इंडिया के हेडकोच के लिए नाम और भी ज्यादा चर्चित हो गया था।
- फाइनल के तुरंत बाद उन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया था।
- इस दौरान हेडकोच की रेस में कई विदेशी दिग्गजों के नाम भी सामने आए थे जिसमें जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग उल्लेखनीय है।
- लेकिन खुद जय शाह ने सभी कयासों का अंत करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय कोच ही चाहिए जो घरेलू क्रिकेट की भी अच्छी परख रखता हो।
इस विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
- अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेडकोच बनने पर लगभग मुहर लग चुकी है। संभावना है कि उनके साथ ही बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच समेत बाकी स्टाफ भी बदला जा सकता है।
- मौजूदा समय में विक्रम राठोड़ बल्लेबाजी कोच की भूमिका में है तो पारस महाम्ब्रे गेंदबाजी कोचिंग का जिम्मा संभालते हैं।
- कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर की एंट्री के साथ ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को भी कोचिंग स्टाफ में मौका मिल सकता है।
- इससे पहले दहिया केकेआर के साथ थे जब गंभीर कप्तान थे।
- साल 2022 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जाइनट्स जॉइन की तब भी विजय दहिया उनके साथ रहे। ऐसे में टीम इंडिया में भी उनकी एंट्री की संभावनाएं प्रबल है।
राहुल द्रविड़ से कैसे अलग होंगे गंभीर
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने आक्रामक रवैया के लिए जाने जाते हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया को ऐसे ही कोच की जरूरत है जो बिना किसी लाग लपेट के दूध का दूध और पानी का पानी करने की क्षमता रखता हो।
- राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी भारत का खूब नाम रौशन किया है, लेकिन बतौर कोच उनके कार्यकाल में भारत ने सिर्फ एक एशिया कप के अलावा कुछ भी नहीं जीता है।
- यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का जिम्मेदार भी द्रविड़ को ठहराया जाता है। खबरों के अनुसार उनके कहने पर ही धीमी गति की पिच पर मुकाबला खेला गया था।
यह भी पढ़ें - टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को भी रूलाया