शमी का करियर खाने आया ये खतरनाक तेज गेंदबाज, इंग्लैंड को बनाया अपना गुलाम, एक के बाद एक झटके इतने विकेट
Published - 18 Jan 2024, 10:31 AM

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय टीम से दूर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान वह चोटल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अब क्रिकेट से दुरी बनानी पड़ी. फैंस उनकी टीम में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है. इसी बीच एक भारतीय युवा गेंदबाज़ (Mohammed Shami) ने उनकी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कातिलाना गेंदबाज़ी की.
Mohammed Shami की जगह के लिए इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी
भारत और इंग्लैण्ड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 25 जनवरी से हैदराबाद में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि, इससे पहले भारत और इंग्लैंड की ए टीमें एक दूसरे से भीड़ रही हैं. दोनों टीमों का आमना-सामना अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबलों में हो रहा है. इस दौरान युवा भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
वहीं, हाल ही में एक तेज़ गेंदबाज़ ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ विद्वत कविराप्पा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कातिलाना गेंदबाज़ी की. इसको देखने को बाद ही दावा किया जा रहा है कि वह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रिप्लेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि विद्वत कविराप्पा ने भारत की ए टीम के लिए 19 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 2 विकेट ली. इस दौरान उनका इकानॉमी 3.10 का रहा. बात की जाए उनके घरेलू क्रिकेट करियर की तो विद्वत कविराप्पा ने 15 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 विकेट लिए हैं, जबकि 18 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 38 विकेट हैं. विद्वत कविराप्पा ने 13 टी20 में 23 विकेट झटकाई है.
टीम इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 12 जनवरी से अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज चल रही है. इसका पहला मुकाबला ड्रा रहा. इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 233 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ए ने 462 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका. वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 553 रन जड़े और इनिंग डिक्लेयर कर दी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
indian cricket team Mohammed Shami Ind vs Eng