VIDEO: शतक को लेकर विवादों में फिर घिरे विराट कोहली, तो केएल राहुल ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Vidoe KL Rahul replied to those trolling Virat Kohli for his century

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले गए गए  मैच में भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई और आईसीसी इवेंट्स में 20 साल से न्यूजीलैंड से मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ा.

इस पारी द्वारा कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि लक्ष्य को हासिल करना हो तो दुनिया में उनसे बड़ा बल्लेबाज कोई नहीं है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में ऐसा कितनी बार किया है वो शायद उन्हें भी याद न हो. न्यूजीलैंड मैच से पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी जिसमें विराट का शतक आया था. इस शतक को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे जिस पर उनके साथ क्रीज पर मौजूद केएल राहुल (KL Rahul) ने जवाब दिया है.

केएल राहुल ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब

KL Rahul KL Rahul

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेली थी. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब उनका शतक पूरा होता नहीं दिखा रहा था लेकिन वे थोड़ा धीमा खेले और फिर शतक पूरा हुआ जिसके बाद उनपर शतक के लिए खेलने का आरोप लगा.

इस पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा है, 'विराट ने कहा कि मैं शतक  के लिए नहीं खेलना चाहता. ये बड़ा स्टेज है, मैं अगर शतक के लिए गया तो समय लगेगा  और लोग कहेंगे कि मैं निजी रिकॉर्ड के लिए खेल रहा हूँ. इसके बाद मैंने कहा कि नहीं, हम आराम से जीत रहे हैं. इस दौरान आपका शतक आ जाता है तो क्या दिक्कत है. इसके बाद विराट कोहली अपने शतक के लिए गए और पूरा किया.'  बता दें कि भारत वो मैच 41.3 ओवर में ही  7 विकेट से जीत गया था.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ड्रेसिंग रुम का माहौल मजेदार

KL Rahul KL Rahul

विश्व कप 2023 में खुद भी शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि, 'ड्रेसिंग रुम का माहौल भी बेहद रोमांचक और शानदार है. सभी खिलाड़ी टीम में अपनी भूमिका को समझ रहे हैं और निभा रहे हैं इसलिए हमें किसी भी मैच कोई समस्या नहीं आ रही है. हम सब इन लम्हों का लुत्फ उठा रहे हैं और सफलता को एंज्वॉय कर रहे हैं.' 

खतरनाक फॉर्म में है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर

virat kohli Virat Kohli-Rohit Sharma-KL Rahul

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों  ही विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है और यही वजह है कि टीम अपने शुरुआती पांचों  मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर हैं. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) 5 मैच में 354 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं तो कप्तान रोहित शर्मा 5 मैचों में 311 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर हैं. केएल राहुल भी 5 मैचों की 4 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 177 रन बना चुके हैं. वहीं बुमराह 5 मैचों में 11 विकेट लेकर टूर्नामेंट के तीसरे सफल गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव 5 मैच में 8, रवींद्र जडेजा 7 और सिराज 6 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शमी ने की घोषणा, तो कैमरे से आया मेडल, खास अंदाज में मिला श्रेयस अय्यर को तोहफा, तो छूटी रोहित-विराट समेत पूरी टीम की हंसी

Virat Kohli team india kl rahul IND vs NZ IND vs BAN World Cup 2023