VIDEO: आंखों में आंसू, चेहरे पर हताशा, वर्ल्ड कप से बाहर हुई जिम्बाब्वे के लाखों फैंस का टूटा दिल, फूट-फूट कर रोए सिकंदर रजा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
VIDEO: आंखों में आंसू, चेहरे पर हताशा, वर्ल्ड कप से बाहर हुई जिम्बाब्वे के लाखों फैंस का टूटा दिल, फूट-फूट कर रोए सिकंदर रजा

Zimbabwe: जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में बीते मंगलवार को एक कांटे की जंग देखने को मिली. विश्व कप का टिकट कटाने के लिए इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. ग्रुप स्टेज में लगातार बड़ी टीमों से लोहा लेती रही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने स्कॉटलैंड के सामने घुटने टेक दिए. 31 रन से मिली शर्मनाक हार के साथ ही इस टीम का वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई करने का सपना भी चकनाचूर हो गया है.

इसकी निराशा खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. हार के बाद सिकंदर रजा से लेकर स्टेडियम में बड़ी उम्मीद लेकर बैठे फैंस हताश दिखे. वहीं रजा फूट-फूट का डगआउट में रोते हुए देखे गए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हार के साथ Zimbabwe का 5वीं बार वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई करने का टूटा सपना

Zimbabwe Cricket Team

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. कप्तान सीन विलियम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधियों के गले की हड्डी बन गए थे. इस दौरान सबसे बड़ी पारी माइकल लीस्क ने खेली थी और स्कॉटलैंड के बोर्ड पर 234 रन का स्कोर टागने में खास मदद की थी. लेकिन, इस छोटे से लक्ष्य को भी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) चेज नहीं कर सकी.

वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम का सपना तोड़ने वाली जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड के आगे नहीं टिक सकी. कप्तान विलियम्स का बल्ला शांत रहा. वहीं रियान बर्ल ने जरूर टीम को जिताने के लिए भरपूर प्रयास किया. लेकिन उनकी 83 रन की धुआंधार पारी भी बेकार गई और पूरी टीम महज 41.1 ओवर में सिमट गई. हार के साथ ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में क्वॉलिफाई करने का सपना भी खत्म हो गया. ऐसे में खिलाड़ियों के चेहर पर निराशा दिखनी जाहिर सी बात थी.

ड्रेसिंग रूम में सिकंदर रजा ने बहाए आंसू

sikandar raza

स्कॉटलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लाखों फैंस का सपना चकनाचूर हो गया. इस शकिस्त ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही फैंस को अंदर से झकझोर दिया है. इसका अंदाजा सिकंदर रजा के हालात से लगाया जा सकता है. शिकस्त के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे रजा हार के बाद तौलिए के पीछे अपने आंखों के आंसू छिपाते हुए दिखाई दिए. काफी देर तक वो रोते रहे.

इतना ही नहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिम्बाब्वे को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों की आंखें भी नम दिखाई दी और सपने टूटे का दर्द उनके चेहरे से साफ झलक रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई निराश है. क्योंकि श्रीलंका के क्वॉलिफाई करने के बाद जिम्बाब्वे ही ऐसी एक टीम थी जिसे इस साल वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

यह भी पढ़ें: जुरेल-सुदर्शन को मौका, रोहित नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान, एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने 19 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

Scotland Cricket team zimbabwe cricket team Sikandar Raza ZIM vs SCO