जिम्बाव्बे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. सोमवार को ग्रुप A से जिम्बाव्बे और युनाइटेड स्टेट (Zimbabwe vs United States) के बीच 17वां मुकाबला खेला गया. विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. इस मैच में जिम्बाव्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए US की टीम के धागे से खोलकर रख दिए है. जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में तूफानी अंदाज में शतक ठोक डाला है. जिसके बाद विलियम्स ने खास अंदाज में बल्ला हवा मे लहराते हुए जश्न मनाया. जिसका वीडियो ICC ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Sean Williams दोहरे शतक से चूके
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने युनाइटेड स्टेट के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला है. उन्होंने मात्र 65 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने मात्र 24 गेदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से ठोक दी सेंचुरी. उन्होंने इस पारी में 101 गेंदों का सामना करते हुए 174 रन बनाए. विलियम्स की पारी की बदौलत जिम्बाव्बे काफी मजबूत स्थिति में पहुच गई. जिम्बाव्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए.
जिम्बाब्वे विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफायर मुकाबलों में जिम्बव्बे (Zimbabwe) की टीम का काफी मजबूत नजर आ रही है. वह अपनी घरेलू कंडीशन फायदा उठाके हुए दूसरी टीमों को पटखनी दें रही है. जिम्बव्बे ने अभी 3 मुकाबले खेले है. जिसमें सभी मैचों जीत दर्ज की. वह अंक तालिका में 6 अंकों के साथ टॉप पर है. इस टीम का प्रदर्शन देखने के बाद लग रहा है कि वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
क्लिक कर यहां देखें पूरा वीडियो...
यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मौकुलम ने संन्यास से लिया यू-टर्न, बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक, छक्के-चौके से ही बना डाले 84 रन