Shubman Gill को सरेआम इस खिलाड़ी ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखकर दंग रह गए युजवेंद्र चहल, जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक खिलाड़ी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इस दौरान युजवेंद्र चहल उनके साथ मौजूद थे और वो हैरान रह गए थे।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
When Ishan Kishan slapped Shubhman Gill

Shubhman Gill: शुभमन गिल (Shubhman Gill) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि वह 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड टीम खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। 2023 में गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली हई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ा था।

इस शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल की काफी चर्चा हुई थी। मैच के बाद जब वह अपने कमरे में पहुंचे को एक भारतीय खिलाड़ी ने मजाकिया अंदाज में उन्हें जोरदार थप्पड़ लगा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। 

जब इस खिलाड़ी ने Shubhman Gill को लगाया था जोरदार थप्पड़

दरअसल पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के बाद होटल के कमरे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) एक साथ वीडियो शूट करते हुए नजर आए थे। वीडियो में तीनो ही क्रिकेटर्स रोडीज शो की नकल करने की कोशिश कर रहे थे।

 वीडियो में ईशान किशन पहले शुभमन गिल को अपने आप को थप्पड़ लगाने के लिए कहते हैं। इसके बाद ईशान भी गिल को थप्पड़ लगा देते हैं। इस दौरान चहल भी वहां मौजूद होते हैं। इस वीडियो को शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा यूजर्स ने पसंद भी किया था।

यहां देखें वीडियो-

लंबे समय से बाहर चल रहे हैं ईशान और चहल

ईशान किशन और युजवेंद्र चहल दोनों ही वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान घरेलु क्रिकेट में व्यस्त हैं तो चहर इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेलकर हाल ही में भारत लौटे हैं। युजवेंद्र चहल टी20 विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 

टेस्ट क्रिकेट में Shubhman Gill का शानदार प्रदर्शन

वहीं अगर शुभमन गिल की बात करें तो इस समय वह टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के सबसे मजबूत स्तंभ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में सभी को गिल से इसी प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।

ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal Shubhman Gill