रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व कप के पहले मुकाबले में जीत का स्वाद चखने को मिला है. भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया का को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाल देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर 199 रनों पर ही समेट था, लेकिन अंतिम ओवर में सिराज की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने चौका जड़ दिया. जिसके बाद कप्तान काफी नाखुश नजर आए. उन्होंने लाइव मैच में सिनियर गेंदबाज सिराज की बेइज्जती कर दी. जिसके बाद गेंदबाज भावुक हो गया. इस घटना के बाद कप्तान के रवैये पर सवाल खड़े किए जा रहे.
Rohit Sharma ने इस हरकत से सिराज की इज्जत को किया तार-तार
मोहम्मद सिराज इन दिनों एकदिवसीय क्रिकेट में टॉप तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में बुमराह की गैर-मौजूदगी में अपनी घातक गेंदबाजी भारत को जीत दिलाई है. विश्व कप में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने किफायदी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा. उन्होंने 6.3 ओवरों में एक विकेट लेकर महज 26 रन दिए.
इसलिए अंतिम ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फ्रंटलाइन गेंदबाज सिराज (Mohammed Siraj) को गेंद थमाई. इस ओवर में मिचेल स्टार्क ने चौका जड़ दिया. जिसके बात हिटमैन आग बूबला हो गए उन्होंने लाइव मैच में बच्चे की तरह सिराज को लताड़ लगा दी. काफी अपशब्द भी कहे, जैसा कि वीडियो में देखा भी जा सकता है. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने स्टार्क विकेट लिया.
लेकिन रोहित की इस हरकत से सिराज काफी निराश नजर आए. उनकी आंखे नम हो गई, जिसके बाद उन्हें विराट कोहली ने हौसला दिया फिर कोच राहुल द्रविड़ ने भी पीठ थपथपाई. हालांकि यह क्रिकेट के मैदान पर कोई नई बात नहीं है. अक्सर इस तरह की वीडियो और तस्वीरे सामने आती ही रहती हैं, जो सिर्फ मैच का हिस्सा होती हैं.
Rohit Sharma abused Mohammed Siraj in live India vs Australia match pic.twitter.com/8f4bMKsV0g
— inderjeet dude (@inderj1730) October 9, 2023
भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह पर निकाल चुके हैं अपना गुस्सा
टीम इंडिया स्थायी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने रवैये को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. वह मैच के दौरान अपना आपा खो देते हैं और अपने टीम के खिलाड़ियों की खटिया खड़ी कर देते हैं. ऐसा कई बार देखा जा चुका है. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-10 सीरीज में जब भुनवेश्वर ने कैच छोड़ दिया था तो रोहित ने अपना आपा खो दिया और गेंद को लात मार दी थी.
उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना था. इसके बाद एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने थर्ड मैन पर आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आह बबूला हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अर्शदीप सिंह पर जमकर भड़ास निकाली थी.