मैच जीती लेकिन विश्वकप 2025 खेलने का टूटा सपना, तो मैदान पर बिलख-बिलख कर रोईं वेस्टइंडीज की खिलाड़ी, भावुक कर देगा VIDEO

Published - 20 Apr 2025, 07:40 AM

World cup 2025 west indies team out

World Cup 2025: भारत में इस साल आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है। बीसीसीआई इस इवेंट की मेजबानी करने वाला है। जिसके क्वालिफायर मैच पाकिस्तान में कराए गए हैं। शानिवार लाहौर में वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच मैच हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल कर ली। लेकिन इसके बाद भी टीम की खिलाड़ी मैदान पर फूट-फूटकर रोईं। जीत के बाद भी रोने की वजह खिलाड़ियों का विश्वकप (World Cup 2025) में भाग न ले पाने का दर्द था। क्या है पूरी बात, जानिए...

वेस्टइंडीज ने जीता मैच, लेकिन नहीं खेल पाएंगे World Cup 2025

World cup 2025 west indies team out (1)

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल भारत में आईसीसी वनडे विश्वकप 2025 (World Cup 2025) का आयोजन होना है। इस इवेंट के क्वालिफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जा रहा है। जिसमें क्वालिफायर मैच वेस्टइंडीज टीम को जीत मिली, लेकिन फिर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बेहद मामूली रन रेट की वजह से अब वेस्टइंडीज विमेंस टीम विश्वकप 2025 का भाग नहीं ले पाएगी। जिसकी वजह से टीम की महिला खिलाड़ी मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगी। जिसकी तस्वीरें देखकर फैंस की आंखे भी नम हो गई हैं।

सिर्फ 0.013 रन रेट की वजह नहीं खेल पाएंगे World Cup 2025

क्वालिफायर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल कर ली। लेकिन क्वालिफाई करने के लिए टीम को जिस रनरेट की तलाश थी, टीम उसे हासिल करने में नाकाब रही। जिसके बाद टीम को महज 0.013 के रनरेट से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। दरअसल, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 167 का लक्ष्य मिला था। लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup 2025) के लिए क्वालीफाई करने के लिए ये लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करना था। लेकिन टीम सिर्फ 4 गेंदें ज्यादा खेल गई। जिसकी वजह से टीम रनरेट में पीछे हो गई और सिर्फ 0.013 की नेट रन रेट से बांग्लादेश क्वालिफाई कर गई।

World Cup 2025: कैरेबियाई खिलाड़ियों का टूटा दिल, फैंस की आखें भी हुई नम

वेस्टइंडीज महिला टीम ने 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। जिसमें कप्तान हेली मैथ्यूज ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन, चिनली हेनरी ने 17 गेंदों में 48 रन बनाए थे। टीम ने सिर्फ 10.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली, लेकिन अगर टीम ये लक्ष्य 5 गेंद और कम रहते हासिल करतीं, तो टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकती थी। इस जीत के बाद भी पूरी टीम मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगी। जिस भी क्रिकेट फैन से वायरल तस्वीरें देखीं, उसकी आंखे नम हो गईं।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम की वजह से हुआ भारत का तगड़ा नुकसान, अब इस देश में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2025

Tagged:

World Cup West Indies Women team Westindies Cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर