CPL: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की धूम देखने को मिल रही है। बीती रात खेले गए मुकाबले में 21 साल के खिलाड़ी शकीर पेरिस ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए एक शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया। जिसे हर कोई देखता ही रह गया।
शॉट इतना दमदार था कि गेंद सीधा स्टेडियम छत पर जाकर गिरी। आपको बता दें इस टूर्नामेंट में यह अब तक का सबसे लंबा छक्का है। शकीर पेरिस का नाम आज से पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा लेकिन उनके इस छक्के की गूंज लंबे समय तक सुनाई देती रहेगी। इसका एक वीडियो भी है जो कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल चल रहा है।
CPL में लगा 124 मीटर लंबा छक्का
21 साल के खिलाड़ी शकीर पेरिस (Shaqkere Parris) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 124 मीटर का छक्का लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो चुका है और हर तरफ उनके इस लंबे शॉट की चर्चा हो रही है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने उतरे शकीर पेरिस ने घुटना टेककर मिडविकेट के ऊपर शानदार शॉट मारा। रनों का पीछा करने उतरे शकीर पेरिस ने पारी के तीसरे ही ओवर में घुटना टेककर मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारा जिसे हर कोई देखता ही रह गया।
वेस्ट इंडीज में CPL की धूम
वेस्ट इंडीज में इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) चल रही है। कल इस लीग के 19वें मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजॉन ने 20 ओवर में 148 रनों का स्कोर बनाया।
लक्षय का पीछा करने के लिए उतरे सुनील नारायन और शकीर पेरिस ने टीम को तेज शुरूआत दिलवाई। नारायन के आउट होने के बाद शकीर पेरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में छक्का मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हर तरफ इतना लंबा छक्का मारने वाले बल्लेबाज शकीर पेरिस की क्षमता की बात हो रही है।
इसी के साथ आपको बता दें कि आईपीएल में भी सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड एल्बी मॉर्केल के नाम दर्ज है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने भी 124 मीटर का लंबा छक्का लगाया था।
यह भी पढ़ें - “मुझे क्यों मार रहे हो” LIVE मैच में बवाल, ऋषभ पंत से भिड़े लिटन दास, VIDEO जमकर हुआ वायरल